This-Celeb-Is-The-Highest-Paid-Contestant-Of-Big-Boss-19-Has-Appeared-In-Many-Famous-Shows
This celeb is the highest paid contestant of Bigg Boss 19

Big boss 19: सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg boss 19) शुरू हो चुका है. शो का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त को टेलीकास्ट हुआ, जिसमें सुपरस्टार ने दर्शकों को शो के कंटेस्टेंट्स से रूबरू कराया. बिग बॉस के इस सीज़न में कई मशहूर चेहरे कंटेस्टेंट बनकर दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आएंगे. इस बीच, आइए जानें कि बिग बॉस 19 का सबसे ज़्यादा फीस लेने वाला कंटेस्टेंट कौन है?

कौन हैं Bigg boss 19 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

गौरव खन्ना ने इंडिया टुडे से बातचीत में रियलिटी शो में भाग लेने के अपने फैसले, बिग बॉस 19 (Bigg boss 19) के लिए अपनी फीस के बारे में बात की और यह भी बताया कि वह शो के सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले प्रतियोगी हैं या नहीं.

इस दौरान उन्होंने अपने पिछले रियलिटी शो के अनुभव के बारे में भी बात की और कहा कि पिछले रियलिटी शो में उनका फोकस खाना पकाने पर था और इस बार रिश्तों को मजबूत करने पर होगा.

Also Read…एशिया कप से पहले BCCI पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एक रात में हुआ करोड़ों का नुकसान

क्यों ली मोटी रकम?

Gaurav Khanna
Gaurav Khanna

गौरव खन्ना से जब पूछा गया कि उन्हें बिग बॉस सीजन 19 (Bigg boss 19) का सबसे ज्यादा फीस लेने वाला कंटेस्टेंट कहा जा रहा है, तो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्टर ने कहा- ‘ये अफवाह हो भी सकती है और नहीं भी. लोग बहुत कुछ कहते रहते हैं और सुनी-सुनाई बातों पर यकीन नहीं करना चाहिए.

मैं किसी भी एक्टर को उसकी फीस के आधार पर नहीं आंकता. बात बस इस बात पर है कि आपको क्या मिल रहा है. मुझे तो यह भी नहीं पता कि बाकी प्रतियोगी कौन हैं और हम पैसों की बात भी नहीं करते. मेरा ध्यान बस इस सीज़न में अच्छा प्रदर्शन करने पर है.’

शो को लेकर कोई सलाह नहीं दी

गौरव खन्ना ने अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि आकांक्षा ने उन्हें शो को लेकर कोई सलाह नहीं दी. उन्होंने कहा- ‘आकांक्षा ने मुझे शो को लेकर कोई सलाह नहीं दी. वो इतने सालों से असली गौरव के साथ रह रही है, इसलिए उसे पता है.

इसीलिए वो मेरे शो में जाने से बहुत खुश है। उसने बस इतना कहा कि जाओ और शो जीतो. मैं जितना हो सके उतना अच्छा करने की कोशिश करूँगा, लेकिन मैं भी तो इंसान हूँ. ज़रूरत पड़ी तो लड़ूँगा भी और वो भी पूरी शिद्दत से।

Bigg boss 19 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...