Bigg Boss: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss) की यह कंटेस्टेंट अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से ज्यादातर समय सुर्खियों में रहती हैं. पहले एपिसोड में वह अपने बॉडीगार्ड्स के बारे में बात करती नजर आई थीं. अब खुलासा हुआ है कि यह कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस’ के घर में 800 से ज्यादा साड़ियां लेकर आई हैं. उन्होंने हिना का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, तो चलिए इस बीच जान लेते हैं कि वह कंटेस्टेंट कौन है?
जानें कौन हैं ये कंटेस्टेंट?
View this post on Instagram
तान्या मित्तल ने शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss) में आते ही साफ कर दिया कि वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल से कोई समझौता नहीं करेंगी. उन्होंने बताया कि वह अपने साथ 800 से ज्यादा साड़ियां लेकर आई हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, ‘मैंने फैसला किया है कि मैं हर दिन 3 साड़ियां पहनूंगी और दिनभर उन्हें बदलती रहूंगी.’ उनके इस अनोखे बयान ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी और फैन्स उन्हें लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
आपको बता दें कि तान्या के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उन वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शो के पहले दिन तान्या ने कहा था, “मेरे बॉडीगार्ड्स ने कुंभ मेले में 100 लोगों को बचाया, यहां तक कि पुलिस वालों को भी. मैं इसी वजह से यहां आई हूं.”
Also Read…कौन हैं आकृति अग्रवाल? जिनके साथ पृथ्वी शॉ का नाम जुड़ रहा है, खूबसूरती में अप्सरा
क्यों रखती हैं बॉडीगार्ड?

मेरे बॉडीगार्ड अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं. मुझे अभी तक कोई धमकी नहीं मिली है, लेकिन मैं मिलने वाली धमकियों का इंतज़ार कर रही हूँ, उसके बाद मैं सुरक्षाकर्मी रखूँगी. जब तान्या से पूछा गया कि अगर उन्हें कोई ख़तरा नहीं है, तो वो बॉडीगार्ड क्यों रखती हैं, तो उन्होंने कहा, “मुझे कोई ख़तरा नहीं है.” इस पर वो कहती हैं कि मेरे परिवार में ये सब काफ़ी समय से चल रहा है. सबके पास सुरक्षा थी. हमें सुरक्षा के साथ घूमने की आदत है.
हमारे पास पीसीओ और स्टाफ वगैरह है. तान्या की ये बातें सुनने के बाद, लोग अब सोशल मीडिया पर उनके पारिवारिक बैकग्राउंड के बारे में सर्च कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक, तान्या के पिता एक बिजनेसमैन हैं. वह ग्वालियर की रहने वाली हैं. इंस्टाग्राम पर तान्या के 2.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Bigg Boss 19 के बाकी कंटेस्टेंट्स
इस सीज़न में कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए हैं. इनमें अशनूर कौर, जीशान कादरी, नगमा मिराजकर, आवाज़ दरबार, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, अमल मलिक और गौरव खन्ना जैसे नाम शामिल हैं. पहले ही दिन फरहाना भट्ट को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
यह शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss) रोज़ाना रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होता है और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है. इस बार दर्शक प्रतियोगियों को निर्णय लेने की शक्ति में देखने के लिए और भी ज़्यादा उत्साहित हैं।