Akshay Kumar : साल 2024 में भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कई फिल्में आईं लेकिन वे दर्शकों का दिल नहीं जीत पाईं। ऐसे में अब फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनसे काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं। आने वाले दिनों में खिलाड़ी कुमार कई फिल्में लेकर आ रहे हैं। जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं।
अगर आप भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैन हैं और उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं नए साल में उनकी कौनसी फिल्म आने वाली हैं।
नए साल में धमाका करेंगे Akshay Kumar
कहा जा रहा है कि लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ब्रेक लेना चाहते थे। इस ब्रेक के बाद अक्षय एक बार फिर फिल्म लेकर आ रहे हैं। ‘स्काई फोर्स’ नामक इस फिल्म से अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अगले साल धमाका करने वाले हैं। अक्षय कुमार की अपकमिंग एक्शन ड्रामा स्काई फोर्स को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म कब सिनेमाघरों में आने वाली है। इसको लेकर नया अपडेट सामने आया है।
24 जनवरी को रिलीज होगी स्काई फ़ोर्स
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म स्काई फोर्स राष्ट्रीय अवकाश पर आ सकती है। निर्माताओं द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के वीकेंड पर रिलीज होगी। फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। स्काई फोर्स को गणतंत्र दिवस पर रिलीज करने की सबसे बड़ी वजह फिल्म का देशभक्ति से जुड़ा होना है। फिल्म की कहानी देशभक्ति से भरपूर है, इसलिए इसे गणतंत्र दिवस पर रिलीज करना सही रहेगा।
क्या रहेगी फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी पाकिस्तान पर हुए पहले एयर स्ट्राइक की सच्ची कहानी पर आधारित है। इसमें एक्शन, ड्रामा, इमोशन और रोमांच सब कुछ देखने को मिलेगा। जानकारी के आधार पर फिल्म के निर्माता क्रिसमस के दिन स्काई फोर्स का दमदार ट्रेलर रिलीज करेंगे। फिल्म में अक्षय (Akshay Kumar) के अलावा सारा अली खान, वीर पहाड़िया और निमरत कौर भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। चर्चा बढ़ाने के लिए सितारे दिनेश विजान निर्मित फिल्म का जमकर प्रचार करेंगे।
दर्शकों को Sky Force से बढ़ी उम्मीद
देशभक्ति कि मजबूत थीम से भरपूर इस फिल्म में पाकिस्तान पर भारत के पहले हवाई हमले की पृष्ठभूमि दिखाई देगी। यह फिल्म बहुत अच्छी तरह से बनाई गई है। शुरुआती रिपोर्ट बहुत सकारात्मक रही है और टीम को पूरा भरोसा है कि स्काई फोर्स अपना लक्ष्य हासिल कर लेगी। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में वीर पहाड़िया भी मुख्य भूमिका में होंगे। जो इस फिल्म से अपना डेब्यू कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : गाबा टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में उठा-पटक, रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग, केएल राहुल के ऊपर लटकी तलवार