This-Popular-Actress-Of-40S-Pushpavalli-Left-Her-Husband-And-Fell-In-Love-With-A-Married-Actor

Pushpavalli: आज बॉलीवुड (Bollywood) के सितारे साउथ की फिल्मों का हिस्सा बनते हुए नजर आ रहे है। लेकिन यह परंपरा आज की नहीं बल्कि सदियों पुरानी हैं। बॉलीवुड की कई पॉपुलर एक्ट्रेस (Actress) का साउथ सिनेमा से गहरा ताल्लुक है। कुछ एक्ट्रेसेस  ने बॉलीवुड में मशहूर होने से पहले साउथ सिनेमा में काम किया था। श्रीदेवी (Sridevi) के अलावा रेखा (Rekha) का भी कनेक्शन साउथ सिनेमा से काफी गहरा है। दरअसल, उनकी मां पुष्पावली (Pushpavalli) साउथ की फेमस एक्ट्रेस रही हैं जो अपनी फिल्मों से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में थीं।

Pushpavalli ने तमिल-तेलुगू फिल्मों में किया था काम

रेखा की मां पुष्पावली (Pushpavalli) ने 1930 से 40 के दशक में साउथ की फिल्मों में काम किया था। अपनी बेटी की तरह वे भी काफी मशहूर एक्ट्रेस थीं। उन्होंने पर्दे पर पहली बार सीता का रोल निभाया था। उन्हें उस दौर के लिए 300 रुपये फीस के तौर पर मिले थे। लोकप्रियता बढ़ी तो लीड रोल मिलने लगे। 1942 में तेलुगु फिल्म ‘बाला नागम्मा’ सबसे बड़ी हिट साबित हुई। उसी समय तमिल सिनेमा में नए सितारे की एंट्री हुई थी, नाम है – जेमिनी गणेशन, जिनकी डेब्यू फिल्म ‘मिस मालिनी’ में पुष्पवली का लीड रोल था।

शादीशुदा एक्टर से हुआ था प्यार

Pushpavalli-Gemini Ganesan
Pushpavalli-Gemini Ganesan

पर्दे पर रोमांस के जादू ने असल जिंदगी में भी रंग दिखाया और पुष्पावली (Pushpavalli) अपने नए हीरो जेमिनी गणेशन (Gemini Ganesan) के प्यार में गिरफ्तार हो गईं। जिस तरह शाहरुख खान बॉलीवुड के ‘किंग ऑफ रोमांस’ हैं,उसी तरह जेमिनी गणेशन तमिल फिल्म के रोमांटिक हीरो थे। पुष्पावली ने शादीशुदा जेमिनी गणेशन को दिल दे दिया। वे चाहती थीं कि जेमिनी उन्हें अपनी पत्नी का दर्जा दें जो कभी संभव नहीं हुआ। वे ताउम्र उनकी प्रेयसी बनकर रहीं। लेकिन वह दो बेटियों की मां बनीं। वहीं इनमें से एक बॉलीवुड की सुपरस्टार और जाना माना नाम हैं।

रेखा को नहीं मिला पिता का प्यार

Rekha Life Story, Rekha Childhood, Rekha Mother Pushpavalli, Rekha Father Gemini Ganesan, Rekha Life, Rekha Family, Rekha Age, Gemini Ganesan Daughter, Rekha Movies, Rekha South Cinema, Rekha Debut Film, Rekha Bollywood Debut, Rekha Childhood Photos, Rekha

रेखा की मां पुष्पावली (Pushpavalli) की 1940 में शादी हुई, जिसके छह साल बाद वह पति से अलग रहने लगीं। वहीं एक नया मोड़ तब आया जब उन्हें फिल्म मिस मालिनी में एक्टर जेमिनी गणेशन से प्यार हो गया और वे रिलेशनशिप में आ गए। हालांकि दोनों ने शादी नहीं की और एक्ट्रेस को कभी अपनी पत्नी होने का दर्जा नहीं मिला। जबकि दोनों की दो बेटियां रेखा और राधा थी। दोनों ही फिल्मी दुनिया में आई। लेकिन शोहरत सिर्फ रेखा को मिली और वह आज भी बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं। हालांकि रेखा को बचपन में पिता का प्यार नसीब नहीं हुआ। उनकी मां का साल 1991 में 65 साल की उम्र में निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें: रावण के कुल कितने भाई थे? KBC और यूपीएससी में पूछा जा चुका है सवाल? जानिए दशानन के परिवार के बारे में सब कुछ

इन 2 खिलाड़ियों पर फूटेगा रोहित शर्मा का गुस्सा, दूसरे टेस्ट से निकाल फेकेंगे बाहर, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

"