This-Star-Demise-Of-Kangana-Ranauts-Film

Star Demise : बॉलीवुड में कई लोग अपनी किस्मत बनाने आते हैं। लेकिन कुछ ही लोग इंडस्ट्री में अपनी जगह बना पाते हैं। इन्हीं स्ट्रगलर्स में एक नाम था कृतिका चौधरी का। कृतिका चौधरी ने 2013 में रिलीज हुई फिल्म रज्जो में कंगना रनौत की दोस्त का रोल प्ले किया था। वह बालाजी प्रोडक्शन के कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी थीं, जिसमें क्राइम सीरियल ‘सावधान इंडिया’ भी शामिल है। लेकिन कौन जानता था की एक दिन उनकी इतनी बेरहमी से हत्या (Star Demise) कर दी जाएगी।

कंगना की को-एक्ट्रेस की हुई हत्या

Star Demise

फिल्म रज्जो में कंगना रनौत की बहन का रोल प्ले कर फिल्मों में सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस कृतिका चौधरी का करियर शुरू होते ही उनकी पुरानी बुरी आदत ने उन पर भारी पड़ गया और उन्हें अपनी जान (Star Demise) से हाथ धोना पड़ा। एकता कपूर को भी कृतिका का काम इतना पसंद आया कि उन्होंने उन्हें अपने सीरियल परिचय में रोल के लिए बुलाया, लेकिन कृतिका के सपनों को पंख लगने से पहले ही उनकी हत्या कर दी गई। उनकी हत्या साल 2017 में हुई थी।

पुलिस ने पड़ोसी की शिकायत पर की कार्यवाई

Star Demise

पुलिस के पास आया कॉल अचानक पुलिस को मुंबई के अंधेरी स्थित चार बंगले की श्री भैरवनाथ सोसाइटी से कॉल आया। फोन करने वाले ने बताया कि उसे लगातार एक घर से बदबू आ रही है और वह चाहता है कि पुलिस आकर देखे कि ऐसा क्यों हो रहा है। जब पुलिस पहुंची और फ्लैट नंबर 503 को खोला तो पता चला कि बदबू इसलिए आ रही थी क्योंकि फ्लैट में पिछले चार दिनों से एक शव (Star Demise) पड़ा था और अब वह सड़ चुका था। पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम को सूचना दी जिसने आकर जांच शुरू कर दी।

6 हजार रुपए नहीं दिए तो कर दी हत्या

Star Demise

हत्या (Star Demise) के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा था। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके पास कृतिका के पास काफी समय से 6 हजार रुपए थे लेकिन वह पैसे नहीं लौटा रही थी। इसलिए वह दवाई वाला बनकर उसके घर गया। वहां पैसों को लेकर इन लोगों के बीच काफी झगड़ा हुआ। जब कृतिका ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाने की कोशिश की तो शकील ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत (Star Demise) हो गई।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा का दाना पानी हुआ पूरा, इंटरनेशनल क्रिकेट में नाक कटाने के बाद रणजी में नौसिखियों के सामने टेके घुटने