मुंबई: भारत के सबसे अमीर परिवार यानी अंबानी फैमिली की बहु और एक्ट्रेस टीना अंबानी (Tina Ambani) ने 80 के दशक में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया था। टीना मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी की पत्नी हैं। इस बीच एक बार फिर से एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है।
ड्रेस को लेकर सुर्खियों बटोर रहीं है टीना अंबानी
आपको बता दें कि, टीना और अनिल के दो बेटे हैं एक नाम जय अनमोल अंबानी है और दूसरे का नाम जय अंशुल अंबनी है। हाल ही में एक्ट्रेस के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की शादी कृशा शाह के साथ संपन्न हुई है, वहीं अब बहु के साथ-साथ टीना सास भी बन गई हैं। लेकिन इन दिनों वह अपने ड्रेस को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं जो उन्होंने अपने बेटे की शादी में पहनी थी।
https://www.instagram.com/tv/CaWOS42gHdr/?utm_source=ig_web_copy_link
अनोखे आउटफिट में नजर आई टीना अंबानी
गौरतलब है कि, टीना अंबानी अनमोल अंबानी की शादी के फंक्शन में एक अनोख अनोखे आउटफिट्स और ड्रेप्स को लेकर चर्चा में है। दरअसल, टीना ने बेटे की शादी में ज़री वर्क के साथ भारी कढ़ाई वाली मेहंदी-हरे रंग की स्कर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने व्हाइट थ्रेड वर्क वाले ब्लड-रेड वेलवेट ब्लाउज़ और रेड वेलवेट दुपट्टे के साथ पेयर किया था। उन्होंने डायमंड सेट के साथ ग्रीन एमराल्ड ड्रॉप्स, मैचिंग इयररिंग्स और मांग टीका से अपने लुक को पूरा किया था। वीडियो में स्टाइलिस्ट डॉली जैन, स्टनिंग टीना के दुपट्टे को ड्रैप करती नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/tv/CabXK3PAhAd/?utm_source=ig_web_copy_link
सास ने बहु को दी कड़ी टक्कर
वहीं उन्होंने रिसेप्शन पार्टी के दौरान लंबी चोली के साथ लाल रंग का लहंगा पहना था। उनका ब्लाउज़ फूलों के पैटर्न में सुनहरे धागे के साथ भारी कढ़ाई वाला था, वहीं उनकी स्कर्ट और दुपट्टा मल्टीकलर के फ्लावर डिजाइनों के साथ हाथ से पेंट किया हुआ लग रहा था। उन्होंने अपने लुक को फोर लेयर्ड डायमंड सेट, स्टड इयररिंग्स, मैचिंग मांग टीका और तीन चौड़े डायमंड कड़े के साथ पूरा किया था। एक तरफ जहां सास का ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही थी वहीं उनकी बहू कृशा शाह ने लैवेंडर रंग का साड़ी गाउन पहना था, और हमें कहना होगा कि सासू मां ने वास्तव में अपनी बहू को कड़ी टक्कर दी थी।