Atmaram Bhide

नई दिल्ली, TMKOC ‘Atmaram Bhide’ an engineer before actor: घर-घर में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के दीवाने है। इसका हर एक किरदार अपनी दमदार और गुदगुदाहट भरी एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना चुका है। इस लिस्ट में तारक मेहता के जेठालाल से लेकर गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े तक का नाम शामिल है। यह शो पिछले 13 सालों से टीआरपी की लिस्ट में भी नंबर वन पर बना चला आ रहा है। यहीं वजह है कि लोग इस सीरियल से जुड़े किरदारों की पर्सनल लाइफ के बारें में जानने को उत्सुक रहते हैं। ऐसे में हम आपको एक ऐसे किरदार के बारें में बताने जा रहे है जिसने एक्टिंग के लिए दुबई की अच्छी खासी नौकरी को लात मार दी।

Atmaram Bhide

तारक मेहता का यह एक्टर रियल लाइफ में है इंजीनियर

आज हम आपको सबके चहेते बन चुके आत्माराम तुकाराम भिड़े (Atmaram Bhide) के बारें में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक्टिंग के लिए दुबई की मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी को ठुकरा दिया। बता दें कि, भिड़े का किरदार एक्टर मंदार चंदवादकर (mandar chandwadkar) निभा रहे हैं। शो में मंदार सोसायटी के सेक्रेटरी और टीचर के किरदार में नजर आ रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि मंदार चंदवादकर रियल लाइफ में भी काफी पढ़े लिखे हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इतना ही नहीं वह पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर भी रह चुके हैं।

Atmaram Bhide

दुबई की जॉब छोड़ ज्वॉइन किया थियेटर

मंदार चंदवाकर ने भले ही पढ़ाई की और इंजीनियर बन गए लेकिन वो हमेशा से ही एक्टिंग में जाना चाहते थे। उन्होंने दुबई बेस्ड एमएनसी में काफी सालों तक नौकरी भी की। लेकिन इतने शानदार जॉब के बाद भी उनका मोह एक्टिंग से नहीं छूटा। उनका शौक हमेशा से एक्टिंग का ही था। दुबई में जॉब करने के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि उन्हें एक्टिंग ही करनी चाहिए और अपना जॉब छोड़ क र वो दुबई से वापस भारत आ गए। भारत लौटने के बाद मंदार चंदवादकर ने पहले थियेटर ज्वॉइन किया और वो प्ले करने लगे।

Atmaram Bhide

मराठी सीरियल से की करियर की शुरुआत

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में मराठी सीरियल में काम किए और धीरे-धीरे एक्टिंग में हाथ साफ होता चला गया। इसके बाद साल 2008 में उनके हाथ एक सुनहरा मौका लगा सब चैनल पर आने वाला कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा का और उन्होंने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया। मंदार ने अपना किरदार सुना और शो के लिए हां कर दी। खास बात ये है कि उन्हें ये किरदार शो में उनकी पत्नी माधवी का रोल निभाने वालीं सोनालिका जोशी की वजह से ही मिला था।

Atmaram Bhide

Atmaram Bhide के नाम से हुए मशहूर

दरअसल, यह दोनों पहले भी साथ में काम कर चुके थे। लिहाजा सोनालिका जोशी ने ही उनकी पैरवी इस शो के लिए की। इस किरदार को निभाते हुए उन्हें 13 साल बीत चुके हैं और आज लोग उन्हें मंदार के नाम से कम बल्कि भिड़े के नाम से ज्यादा जानते हैं। तारक मेहता में आत्माराम तुकाराम भिड़े (Atmaram Bhide) का किरदार निभाकर सबके दिलों में वह अब इसी नाम से मशहूर हो चुके हैं।