Tv Industry

Tv Industry एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां कलाकार को अपने करियर को शुरु करने का पहला पड़ाव मिलता है। बता दें टीवी शो की टीआरपी भी काफी होती है, क्योंकि हर घर में इन सीरिल्स को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन कई ऐसी एक्ट्रेस ऐसी भी रही हैं, जिन्होंने बेहद ही कम समय में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। बता दें टीवी जगत के कई ऐसे सितारे अपनी शानदार एक्टिंग के जरिए कमाई के मामले में बॉलीवुड सितारों को टक्कर दे रहे हैं। सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रहे इन सितारों ने एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी खूब नाम कमाया है। यहीं वजह है कि ये सितारे आज नोट छापने में लगे हुए है, आइये इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते है Tv Industry के इन एक्टर्स की नेट वर्थ के बारे में, जिसको जानकार आप हैरान हो जाएंगे…

Tv Industry के ये सितारे बॉलीवुड सितारों को दे रहे है टक्कर

1.रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)

Tv Industry

इस लिस्ट में पहले नंबर पर है Tv Industry के सीरियल अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली का नाम, जो इस समय टीवी की हाइएक्स पेड एक्ट्रेस में से हैं। बता दें छोटे पर्दे पर अनुपमा शो हर घर में पसंद किया जा रहा है। इसमें रुपाली गांगुली ने 7 साल बाद अपनी एक्टिंग दुनिया में वापसी की है। बता दें सीरियल में रुपाली एक गृहिणी का किरदार निभा रही हैं जो अपने सभी रिश्तों को बेहद प्यार और ईमानदारी से निभाती हैं।

वहीं, अपने पति से मिले धोखे के बाद पूरे आत्म सम्मान से नए तरीके से जीवन की शुरुआत कर रही हैं। रियल जिंदगी में रुपाली गांगुली अपनी खुद की एक एड एजेन्सी चलाती हैं। इसके अलावा रुपाली गांगुली इस समय अनुपमा और उसके प्रीक्वल जैसे शोज में काम कर रही हैं। अगर बात करें उनकी नेट वर्थ की तो बता दें वह बॉलीवुड स्टार्स को भी कमाई के मामले में टक्कर दे रही है। रुपाली गांगुली की कुल नेट वर्थ 16 मीलियन है।