बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में साउथ फिल्मों की कहानी को लेकर फिल्में बनाई जा रही है। हम सबने फिल्मों में कॉपी कहानी तो अक्सर देखी ही है, लेकिन अब बॉलीवुड सितारों के डुप्लिकेट कुछ टीवी सितारें सामने आए है, जिन्हें बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स का हमशक्ल कहा जाता है। वो कहते ना दुनिया में एक शक्ल के सात लोग होते है, लेकिन बहुत कम ही ऐसे होते है जो आपस में मिलें। हालांकि बहुत सी ऐसी फिल्में बनाई गई हैं जिसमें हमशक्ल या फिर जुडवां देखने को मिलते हैं। इन हमशक्ल की शक्ल कई बार बॉलीवुड (Bollywood) सितारों से मिलती है तो कभी हॉलीवुड के स्टार्स से। तो आज इस आर्टिकल के जरिए आपको टीवी के उन सितारों की लिस्ट जिनकी शक्ल हूबहू बॉलीवुड के स्टार्स से मिलती है।
1. डिंपी गांगुली- शर्मिला टैगोर
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है बॉलीवुड (Bollywood) की जानी-मानी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर का नाम, जो कि अपने जमाने की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक रही है। बता दें उनकी एक्टिंग के लोग आज भी दीवाने है, उन्हें उनकी एक्टिंग से ज्यादा खूबसूरती के लिए भी जाना जाता हैं। लेकिन बता दें टीवी इंडस्ट्री में शर्मिला की एक हमशक्ल मौजूद है, जो दिखने में एक दम शर्मिला जैसी लगती है।
वह और कोई नहीं डिंपी गांगुली ही है, जिनका चेहरा शर्मिला से काफी मिलता है। बता दें डिंपी ने ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ से अपना करियर शुरू किया था। इसके बाद वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘ससुराल गेंदा फूल’, ‘नच बलिए’, ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी है।