Tejasswi Prakash

बिग बॉस हाउस में चली आ रही कांटेदार टक्कर के बाद आखिरकार फैंस को Bigg Boss 15 का विनर मिल गया है। इस बार एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने Bigg Boss 15 सीजन की चमचमाती हुई ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। हालांकि हर किसी को लग रहा था कि करण कुंद्रा या शमिता शेट्टी में से कोई विनर होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। और बाजी मार ले गई तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash)। इतना ही नहीं तेजस्वी को ट्रॉफी के साथ इनाम में नकद रुपये भी पुरस्कार के तौर पर मिले है। तो आइये जानते है तेजस्वी प्रकाश को कितना इनाम मिला और उनका बिग बॉस का ये सफर कैसा रहा।

Tejasswi Prakash बनी विनर, मिला ये इनाम

Bigg Boss 15 Winner : तेजा जिंकली! तेजस्वी प्रकाश ठरली 'बिग बॉस 15'ची विजेती - Marathi News | Bigg Boss Season 15 Finale Winner Is Tejasswi Prakash | Latest Television News At Lokmat.com

ऐक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ‘बिग बॉस 15’ की विनर बन गई हैं। उनके Bigg Boss 15 में आते ही मानो उनकी लॉटरी ही लग गई है। बिग बॉस का शो जीतने पर तेजस्वी को ट्रॉफी के साथ-साथ 40 लाख रुपए भी इनाम के रुप में मिले है। बता दें तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट और रश्मि देसाई को मात देकर बिग बॉस 15 की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। टॉप-3 फाइनलिस्ट में तेजस्वी प्रकाश के अलावा करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल थे। वहीं प्रतीक फर्स्ट रनर-अप रहे और करण कुंद्रा टॉप तीन में अपनी जगह बना पाए। इस सीज़न में तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा के साथ अपने रिलेशनशिप की वजह से सुर्ख़ियों में रहीं है।

Winner Tejasswi Prakash Poses With Her Parents After Lifting Bigg Boss 15 Trophy: A Dream Come True | Pinkvilla

प्रतीक सहजपाल बने रनर अप

Bigg Boss 15 Finale: Fans Heartbroken Over Pratik Sehajpal Not Being Declared The Winner; Slam Makers For Being Biased – View Tweets

Bigg Boss 15 एक ऐसा सीजन था जिसमें आखिरी समय तक लोगों को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि ट्रॉफ़ी किसके हाथ आएगी। इस सीज़न में तेजस्वी के साथ-साथ लोगों में दिल्ली के 29 साल के प्रतीक सहजपाल (Prateek sehajpal) भी सबके चेहते रहे। बता दें प्रतीक सहजपाल एक मॉडल, एथलीट और फ़िटनेस ट्रेनर हैं। उन्होंने कई बॉडी बिल्डिंग और पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिताएं में अपनी जीत दर्ज की है। वहीं बिग बॉस 15 के टॉप तीन कंटेस्टेंट में प्रतीक सहजपाल का नाम शामिल था। लेकिन प्रतीक सहजपाल बिग बॉस 15 के रनरअप रहे।

करण कुंद्रा रहे तीसरे नंबर पर

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

जालंधर में जन्मे 37 साल के करण कुंद्रा सीज़न 15 के तीसरे विजेता रहे। वैसे तो उन्होंने बहुत से टीवी सीरियलों और रियलिटी शोज़ में हिस्सा लिया, पर वे ख़ास तौर पर ‘एमटीवी रोडीज़’ के जज और ‘एमटीवी लव स्कूल’ के होस्ट के लिए जाने जाते हैं। वहीं बिग बॉस के घर में करण और तेजस्वी प्रकाश के प्यार के भले में भला कौन नहीं जानता होगा

Tejasswi Prakash को ऑफर हुआ नागिन 6

Tejasswi Prakash - Wikipedia

इस शो में आने के बाद उनकी एक तरह से नई पारी का आगाज हुआ है। तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) इस शो की विनर तो बनी ही है लेकिन वो एकता कपूर के शो नागिन 6 की नागिन भी बन गई हैं। जी हां, उन्हें ये शो ऑफर हुआ है और इसका ऑफिशियल ऐलान भी बिग बॉस 15 के मंच से ही कर दिया गया। नागिन 6 की लीड एक्ट्रेस के रुप में दिखेंगी तेजस्वी प्रकाश जिसकी शूटिंग वह जल्द ही शुरु कर देंगी।

"