Jetha Lal Wife Tmkoc

मुंबई: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” (TMKOC) का उल्टा बीते कई सालों से अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता चला आ रहा है। इस सीरियल के हर किरदार ने अपने चाहने वालों के दिल में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। लेकिन इस धारावाहिक की जान जेठालाल और उनकी पत्नी यानी दयाबेन की बात ही अलग है। इस शो में जेठालाल बबिता जी के ईर्द-गिर्द घूमते नजर आते हैं,क्योंकि वह उनको काफी पसंद करते है जो किसी और पत्नी हैं।

रियल लाइफ में इनके दीवाने है जेठालाल

Jethalal

लेकिन आज हम आपको “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की रियल लाइफ पत्नी से मिलवाने जा रहे हैं जो खूबसूरती के मामले में सीरियर की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को टक्कर देती हैं। तो चलिए आपको मिलवाते हैं दिलीप जोशी की असल पत्नी से।

Jethalal

आपको बता दें कि, दिलीप जोशी असल जिंदगी में जिसके दीवाने है वह है उनकी पत्नी जिनका नाम जयमाला जोशी है। यह खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं है। हालांकि यह मीडिया और लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं और यही वजह है जो वह इससे हमेशा दूरी बना के रखती हैं।

Jethalal

सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में भले ही जेठालाल का राज चलता हो लेकिन रियल घर में उनकी पत्नी जयमाला का ही राज चलता है। बता दें कि जयमाला जोशी एक हाउसवाइफ है और वह अपने घर को बखूबी संभालती हैं।

Jethalal

मालूम हो कि, लाइमलाइट से दूर रहने वाली जयमाला जोशी अक्सर अपने पति दिलीप जोशी के साथ अवार्ड फंक्शन या फिर पार्टी में स्पॉट हो ही जाती हैं।

Jethalal

गौरतलब है कि, दिलीप जोशी और जयमाला जोशी की शादी को 20 साल हो चुके हैं और इन दोनों के दो बच्चे भी हैं एक बेटा और एक बेटी। बेटे का नाम रित्विक जोशी है और बेटी का नाम नियति जोशी हैं।