Tvs-Ram-Arun-Govil-Reached-Ayodhya-Before-Consecration-People-Raised-Slogans-Of-Jai-Shri-Ram

Arun Govil: अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को होने जा रहा है। लेकिन उसके 7 दिन पहले से यानी 16 जनवरी से ही अयोध्या में कई तरह के अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। इस बीच मेहमान भी अयोध्या (Ayodhya) पहुंचने लगे हैं। रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayana) मे राम का किरदार निभाकर फेमस हुए अरुण गोविल (Arun Govil) भी अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं।

अयोध्या पहुंचे Arun Govil ने शेयर किया वीडियो

अरुण गोविल (Arun Govil) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें वह फ्लाइट में बैठे हुए हैं और चारों तरफ ‘जय श्री राम के नारे लग रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘राम नाम कर अमित प्रभावा, संत पुरान उपनिषद गावा। आज विमान द्वारा अयोध्या (Ayodhya) जी के महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पर उतरने के उपरांत के कुछ दृश्य…बहुत ही सुंदर एयरपोर्ट है। जय श्रीराम।’

अरुण गोविल को देख लोगों ने लगाए जयकारे

अरुण गोविल (Arun Govil) जब अयोध्या (Ayodhya) एयरपोर्ट पर उतरे तो लोगों ने उनको घेर लिया। लोग एयरपोर्ट पर उनके साथ सेल्फी ले रहे थे और ‘जय श्री राम’ कहकर उनका अभिनंदन कर रहे थे। वहीं बाद में ‘सियावर रामचंद्र की जय’ कहकर जयकारे भी लगाए गए। कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि उन्होंने एक्टर को हमेशा टीवी पर ही देखा था और आज सामने देखा तो बहुत अच्छा लग रहा है।

सरफराज खान का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां

लोगों ने छुए Arun Govil के पैर

वीडियो में कुछ लोग ने अरुण गोविल (Arun Govil) को गेंदे के फूल की माला और अंगवस्त्र गले में पहनाया। साथ ही एक्टर के पैर भी छुए और हाथ जोड़कर आशीर्वाद भी लिया। सुरक्षाबलों की मदद से अरुण को हालांकि एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया और वह कार में बैठकर सुरक्षित मंदिर परिसर के लिए रवाना हुए। इस क्लिप को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘पुष्पक विमान में सवार होकर राम अयोध्या (Ayodhya) पधारे हैं।’ एक और ने कहा, ‘लोग आज भी आप में श्रीराम की छवि देखते हैं। राम नाम से पहला चेहरा आपका ही ध्यान में आता है!!’

ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘कोई फर्क नहीं पड़ता..’ मोहम्मद शमी ने हार्दिक पांड्या का उड़ाया मजाक, गुजरात को छोड़ने पर कह दी ऐसी चुभने वाली बात

"