Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी मिलती रहती है। जिसके चलते उनकी सिक्योरिटी में काफी इजाफा किया गाया था। उन्हें जेड प्लस सिक्योरिटी भी दी गई है। वहीं इन सबके बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि सलमान खान के पनवेल फॉर्म हाउस (Panvel Farm House) पर दो संदिग्ध लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की। हालांकि दोनों आरोपियों को फार्म हाउस में घुसने से पहले ही सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस को आरोपियों के पास मिले फर्जी आईडी कार्ड

बता दें कि ये घटना नवी मुंबई के पनवेल फॉर्म हाउस पर गुरुवार 4 जनवरी को शाम चार बजे घटी। जब दो अंजान लोगों को सिक्योरिटी गार्ड ने रोका और फौरन पुलिस को जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने सलमान खान (Salman Khan) के फार्म हाउस के तार तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की थी। पुलिस ने ये भी बताया कि जिस समय आरोपियों ने सलमान खान के पनवेल के फार्म हाउस में घुसने की कोशिश की उस दौरान एक्टर वहां मौजूद नहीं थे। फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की गतिविधियां संदिग्ध हैं लेकिन पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुद को सलमान खान का फैन बताया है। वहीं पुलिस को दोनों आरोपियों के पास से फर्जी ID कार्ड भी मिले हैं। हालांकि उनके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने IPC की इन धाराओं में दर्ज किया केस

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के नाम अजेश कुमार गिल (Ajesh Kumar Gill) और गुरुसेवक (Guru Sevak) है। पूछताछ के दौरान दोनों के पंजाब और राजस्थान से होने की जानकारी मिली है। पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और सलमान खान (Salman Khan) के फार्म हाउस में घुसने के मनसूबे का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं। इसके अलावा पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के लिए आरोपियों पर आईपीसी की धारा 420 यानी धोखाधड़ी करने की कोशिश, आईपीसी धारा 448 यानी ट्रेस पासिंग, धारा 465 यानी ठगी का केस दर्ज किया है। हालांकि आरोपियों के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल मामला गंभीर है और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: आमिर खान ने बेटी इरा की उदयपुर वेडिंग से पहले दोनों एक्स वाइफ के साथ जमकर लगाए ठुमके, VIDEO वायरल
विराट कोहली फिर से बनने जा रहे हैं RCB के कप्तान! इस वजह से फ्रेंचाईजी को लेना पड़ा फैसला