Urfi Javed: उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट से फैन्स को चौंका दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी दो तस्वीरें देखकर फैन्स भी चिंता में पड़ गए हैं. इन तस्वीरों में कुछ ऐसा दिख रहा है जिसे देखकर कोई भी घबरा जाएगा. उर्फी जावेद ने रोते हुए अपनी पहली तस्वीर पोस्ट की है. एक्ट्रेस की आँखों से आँसू बह रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे वो किसी वजह से बहुत रोई हैं. दरअसल, उनकी आँखें न सिर्फ़ नम हैं, बल्कि सूजी हुई भी हैं. रोने की वजह से एक्ट्रेस की नाक भी गुलाबी हो गई है.
इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट
View this post on Instagram
इसके अलावा एक और तस्वीर ने उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैन्स का ध्यान खींचा है. उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की है. इसमें उर्फी ने अपना माथा दिखाया है, जिस पर चोट का निशान दिखाई दे रहा है. उर्फी जावेद के सिर पर लगी चोट देखकर अब फैन्स उन्हें लेकर चिंतित हैं. ये चोट कैसे लगी? अब सोशल मीडिया यूजर्स बस यही जानना चाहते हैं. चोट लगने से उर्फी जावेद का सिर लाल हो गया है. ऐसा लग रहा है जैसे उनके सिर पर किसी चीज से ज़ोर से वार किया गया हो.
Also Read…GST में बदलाव से सरकार को ₹48000 करोड़ का नुकसान, लेकिन आप बन सकते हैं मालामाल
Urfi Javed को कैसे लगी चोट?

हालांकि, उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उनकी यह हालत कैसे हुई? एक्ट्रेस ने चोट के बारे में कुछ नहीं बताया. साथ ही उर्फी ने अभी तक फैन्स को अपने आंसुओं की वजह भी नहीं बताई है. एक्ट्रेस रो क्यों रही हैं? इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक सवाल ज़रूर पूछा. उर्फी जावेद ने कैप्शन में पूछा, ‘क्या रोने से कैलोरी बर्न होती है? अब उर्फी के इस पोस्ट पर फैन्स और सेलेब्स कमेंट करते नजर आ रहे हैं. रोने के बाद फोटो शेयर करने के बाद उर्फी की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है.
इस एक्ट्रेस ने किया कमेंट
अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने उर्फी (Urfi Javed) के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, ‘और यह भावनात्मक और आध्यात्मिक मुक्ति प्रदान करता है, उपचार, स्पष्टता और स्वयं और परमात्मा के साथ गहरे संबंध को बढ़ावा देता है. शारीरिक सफाई की तरह, यह तनाव और नकारात्मक भावनाओं को दूर करके शरीर और आत्मा को रीसेट करता है.’ वहीं, अब कुछ लोग उर्फी से यह भी पूछ रहे हैं कि उन्हें किसने धोखा दिया है.