Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ, हरनाज़ संधू, सोनम बाजवा, संजय दत्त, सौरभ सचदेव, उपेंद्र लिमये, श्रेयस तलपड़े स्टारर फ़िल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है.ए. हर्ष के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म लगभग 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. फिल्म को अच्छी एडवांस बुकिंग मिली है और आइए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है?
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का हाल
#Baaghi4 off to a flying start… Early estimates indicate 12.5+cr opening. Evening and late night shows were very strong.🔥 #TigerRoarsInBaaghi4 #TigerShroff pic.twitter.com/RDswkBM01K
— Atul Mohan (@atulmohanhere) September 5, 2025
जब भी कोई फिल्म ऑनलाइन लीक होती है तो उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. बागी 4 के साथ भी ऐसा ही हो सकता है. ताज़ा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ की बागी 4 (Baaghi 4) रिलीज़ के कुछ ही घंटों बाद पायरेसी प्लेटफॉर्म पर लीक हो गई है, वो भी एचडी फॉर्मेट में. इससे फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है.
बाघी 4 रिव्यू
फिल्म की कहानी में ज़्यादा नयापन नहीं दिखता. एक बार फिर टाइगर श्रॉफ एक ऐसे हीरो की भूमिका निभा रहे हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपनों की मदद करता है. खलनायक बहुत ताकतवर है और उसके गिरोह से लड़ना आसान नहीं है, लेकिन बागी जैसा नायक हार मानने वालों में से नहीं है.
कहानी में भावनात्मक पहलू, जैसे परिवार का दर्द और प्यार, दिखाने की भी कोशिश की गई है, लेकिन यह हिस्सा उतना प्रभावी नहीं लगा. मसालेदार कहानी चाहने वालों को थोड़ी निराशा हो सकती है. हम इस फिल्म को 1.5 स्टार की रेटिंग देंगे.
जानें कितनी हुई कमाई

ए हर्ष द्वारा निर्देशित फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. लोग इस फिल्म को लेकर इतने उत्साहित हैं कि इसने पहले ही अच्छी खासी कमाई कर ली है. कल तक इस फिल्म ने सिर्फ़ 5 करोड़ की एडवांस कमाई की थी. सकनिल्क के शुरुआती ट्रेड के मुताबिक़, दोपहर तक ही इस फिल्म ने 6 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इस लिहाज़ से फिल्म 10 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.
फिल्म की कहानी
टाइगर श्रॉफ ‘बागी 4’ (Baaghi 4) में दिलजले आशिक बनकर बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं. इस बार उनके साथ हरनाज़ कौर संधू और सोनम बाजवा हैं. वहीं, संजय दत्त खलनायक की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. इस फिल्म की कहानी टाइगर श्रॉफ के बारे में है जो कोमा में है और अपनी गर्लफ्रेंड की सच्चाई जानने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.