Web series : बच्चों की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं और अब आप कुछ दिन बच्चों और परिवार के साथ बिताना चाह रहे होंगे। अगर आप भी इस वीकेंड परिवार के साथ घर पर कुछ खास वक्त बिताना चाहते हैं। तो ओटीटी सबसे अच्छा ऑप्शन है। बिना थिएटर जाए आप घर बैठे ऐसी बेहतरीन वेब सीरीज (Web series) देख सकते हैं। इसमें आपको अपने बच्चों को देहाती जीवन के बारे में भी बता पाएंगे।
साथ ही आप उन्हें 90 के दौर की चीजों से जोड़ पाएंगे। तो आज हम आपको बताते है ऐसी ही दो वेबसीरीज (Web series) जो आप अपने परिवार के साथ भी देख सकते है।
पंचायत
वेब सीरीज (Web series) पंचायत का तीसरा सीजन पंचायत 3 अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो चुका है। यह कहानी एक शहरी लड़के की है। जिसे ग्राम पंचायत के सचिव की नौकरी मिल जाती है। इसलिए उसे फुलेरा गांव में जाकर रहना पड़ता है। पंचायत के तीनों सीजन सचिव जितेंद्र कुमार के जीवन में घटित घटनाओं, गांव की सीधी-सादी जिंदगी और उसकी जिंदगी में आए प्यार पर आधारित हैं।
प्राइम वीडियो पर पंचायत वेबसीरीज (Web series) के तीन सीजन आ चुके हैं और सब हिट साबित हुए हैं। इस सीरीज में फुलेरा के छोटे से गांव में पंचायत और ग्रामीणों के जीवन को सरल और हास्यपूर्ण तरीके से दिखाया गया है।
ये मेरी फैमिली
प्राइम वीडियो पर उपलब्ध वेब सीरीज (Web series) ‘ये मेरी फैमिली’ ने अपनी दिलचस्प कहानी और संवेदनशीलता से दर्शकों को प्रभावित किया है। यह लोकप्रिय वेब सीरीज एक साधारण भारतीय परिवार के जीवन की जटिलताओं, खुशियों और संघर्षों को बेहद खास और रोचक तरीके से पेश करती है। प्राइम वीडियो पर मौजूद यह फैमिली सीरीज (Web series) एक कॉमेडी ड्रामा है।
इसमें 90 के दशक के एक मध्यम वर्गीय परिवार और उसकी कठिनाईयों को बच्चों के नजरिए से दिखाया गया है। अगर आप नब्बे के दशक से ताल्लुक रखते हैं। तो आपको भी इस सीरीज के जरिए अपना बचपन याद आ जाएगा।
यह भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घर में रौंदने के बाद खुश नजर आए रजत पाटीदार, मैच के बाद बताया कहां पलटी बाजी