सलमान खान जैसा भाई होने के क्या नुकसान होते हैं? अरबाज खान ने दिया ये जवाब

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़ कर एक फ़िल्मे देने वाले भाईजान यानि सलमान खान से बड़ा एक्टर शायद ही कोई होगा। सलमान खान की फ़िल्म हमेशा बॉक्स ऑफिस पर धमाल करती ही हैं। भाईजान के दुनिया भर में करोड़ो फैंस हैं हर कोई उनको देखने के लिए तरसता है सलमान खान इन दिनों आराम फरमा रहें है

अगर उनके भाइयों सोहेल खान और अरबाज़ खान की बात करें तो दोनों सलमान खान के मुक़ाबले कम ही हैं दोनों ज्यादा फ़िल्मी पर्दे पर नज़र नहीं आते, वे दोनों सलमान की तरह बड़े सितारें नहीं हैं.

अरबाज़ उनके शो पिंच 2 को लेकर सुर्खियों में हैं

सलमान खान जैसा भाई होने के क्या नुकसान होते हैं? अरबाज खान ने दिया ये जवाब

सलमान खान के भाई अरबाज़ खान के बारे में बताए तो मलाइका अरोड़ा के साथ जब से उनका रिश्ता टूटा है, उसके बाद से वो ज्यादा ही चर्चा में आ गए थे, सोशल मीडिया पर दोनों के बारे में तरह-तरह की बातें होनी लगी। बता दें अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं मलाइका अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड हैं और अरबाज़ खान भी किसी को डेट कर रहें हैं.

यह भी पढ़े: यंग सुष्मिता के साथ रोमांटिक सीन करते बेकाबू हुए थे मिथुन दा, रोने लगी थी एक्ट्रेस

यह भी पढ़े: करोड़ो की कर्ज में हैं सनी देओल, सिर्फ 2.5 करोड़ के फ्लैट में रहता है परिवार, जाने कितनी है सम्पति

सलमान खान जैसा भाई होने के क्या नुकसान होते हैं? अरबाज खान ने दिया ये जवाब

बता दें, पिंच शो 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस सिरियल का नया सीजन आ चुका है। और इसके पहले ही एपिसोड में अरबाज खान के गेस्ट बनकर और कोई नहीं बल्कि उनके भैया एक्टर सलमान खान आए थे। साथ ही शो में दोनों बहुत मस्ती करते नज़र आए और अपने परिवार से जुड़ी दिलचस्प बातें भी साझा की। अरबाज खान के इस शो में जल्द ही एक्टर आयुष्मान खुराना, निर्देशक फराह खान, अभिनेत्री अनन्या पांडे और जैकी श्रॉफ जैसे सेलेब्स भी आपको जल्द देखने को मिलेंगे।

अरबाज खान कभी बड़े पर्दे पर कुछ खास नहीं कर पाये

सलमान खान जैसा भाई होने के क्या नुकसान होते हैं? अरबाज खान ने दिया ये जवाब

सलमान खान ने अपने करियर में काफी हिट फ़िल्मे की है, लेकिन उनके भाई अरबाज खान कभी बड़े पर्दे पर कुछ खास नहीं कर पाये, जब भी वे किसी फिल्म में नजर आते तो उन्हें सलमान खान के साथ कंपेयर किया जाता है। लोग सलमान खान के सामने उनके भाई अरबाज़ को कुछ समझते ही नहीं हैं ना ही उनकी इतनी फ़ैन फॉलोइंग है.

अब आपको बताते हैं कि, इस बारे में खुद अरबाज़ खान क्या सोचते हैं. इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया है. इस इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि ‘सलमान खान के भाई होने के क्या नुकसान हैं?’ इस सवाल पर अरबाज़ खान का जवाब सुनकर आप लोग भी हैरान रह जाएंगे.

सलमान खान जैसे भाई के होने का कोई नुकसान कैसे?

सलमान खान जैसा भाई होने के क्या नुकसान होते हैं? अरबाज खान ने दिया ये जवाब

अरबाज कहते हैं कि, सलमान जैसे भाई के होने का कोई नुकसान कैसे हो सकता है, बल्कि मुझे नहीं लगता कि सलमान खान का भाई होने में कोई नुकसान वाली बात भी हो सकती है. अब इसमें नुकसान कैसा? यदि आप ये कहते हैं कि सलमान खान का भाई होने की वजह से मुझे लेकर फैंस की उम्मीदें ज्यादा हाई होती हैं तो ये गलत बात होगी. इसकी वजह ये है कि इस प्रोफेशन को मैंने खुद अपनी मर्जी से चुना है. किसी ने इसे मेरे ऊपर थोपा नहीं है. मैंने ही ये प्रोफेशन चुना और यहां मेरे पिता सलीम खान और भाई सलमान खान हैं.

साथ ही अरबाज खान आगे बताते हैं कि,

“मुझे इस बात से कोई फर्क ही नहीं पड़ता है कि लोग मेरी तुलना किससे करते हैं, और मुझे अपनी फाइट खुद लड़ना पसंद है, ये मेरा अपना सफर है। मैं भले अपने भाई सलमान जैसा एक बड़ा सितारा नहीं बन सका, लेकिन वर्तमान में मैं जो हूं उससे भी खुश हूं, अपनी लाइफ इन्जॉय कर रहा हूं.”

यह भी पढ़े: किरण राव के अलावा अब तक इन महिलाओं के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं आमिर खान, अब इस एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा नाम!

यह भी पढ़े: इन 5 अभिनेत्रियों को है छोटे कपड़ो और बोल्ड लुक्स से नफरत, छोड़ देती हैं लाखो का ऑफर

"