ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से क्यों नहीं बनती अपने सौतेले बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के संग

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीमगर्ल यानी की हेमा मालिनी ने शनिवार को अपना 72 वा जन्मदिन मनाया है. बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी का जन्म चेन्नई के अम्मनकुड़ी में 16 अक्टूबर 1948 में हुआ था. हेमा मालिनी बॉलीवुड की एक बहुत ही जानी-मानी टैलेंटेड अभिनेत्री हैं. हेमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तमिल की फिल्म ‘इधू साथियम’ से की थी.

ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से क्यों नहीं बनती अपने सौतेले बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के संग

धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है हेमा मालिनी

बता दें, हेमा मालिनी अभिनेता धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी है. हेमा मालिनी शादी के बाद धर्मेंद्र के घर नहीं गई थी. धर्मेंद्र की पहली पत्नी के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के साथ हेमा मालिनी की कुछ खास नहीं बनती है. सुपर स्टार सनी देओल अपनी दूसरी मां यानी की हेमा मालिनी से महज 8 साल छोटे हैं. अभिनेता धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है. बॉबी देओल और सनी देओल उन्हीं के बेटे हैं. सनी देओल की उम्र लगभग 64 साल है, जबकि हेमा मालिनी आप 72 साल की हो चुकी है.

 

ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से क्यों नहीं बनती अपने सौतेले बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के संग

 

ईशा देओल की शादी में नहीं आए थे सनी और बॉबी

धर्मेंद्र से शादी करने के बाद हेमा मालिनी की दो बेटियां हुई उनकी बड़ी बेटी का नाम ईशा देओल और छोटी बेटी का नाम आहना देओल है. जब हेमा मालिनी ने अपनी बड़ी बेटी ईशा की शादी की तो उन्होंने बॉबी देओल और सनी देओल को भी इनविटेशन भेजा था. दरअसल सनी और बॉबी दोनों ही अपनी सगी मां यानी कि प्रकाश कौर के बेहद करीब है. जिसकी वजह से वह अपनी सौतेली मां की बेटी ईशा की शादी में नहीं आए. इन सबके बाद हेमा मालिनी और सनी देओल में और भी दूरी आ गई.

 

ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से क्यों नहीं बनती अपने सौतेले बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के संग

 

34 साल में पहली बार धर्मेंद्र के घर गई थी ईशा देओल

राम कमल मुखर्जी की किताब ‘ हेमा मालिनी: बियोंड द ड्रीम गर्ल’ में भी इस बारे में जिक्र किया गया है. जिसके मुताबिक हेमा मालिनी ही नहीं बल्कि उनके किसी फैमिली मेंबर ने भी धर्मेंद्र के घर में कदम नहीं रखा था. हेमा की बड़ी बेटी ईशा देवल ही उनके परिवार की ऐसी शख्स हैं, जो धर्मेंद्र के घर जा चुकी हैं. अभय देओल के पिता और धर्मेंद्र के भाई का नाम अजीत सिंह देओल है. ईशा देओल धर्मेंद्र के घर पर तब गई थी, जब उनके चाचा अजीत सिंह देओल बीमार थे. अपने चाचा के बेहद करीब थी जिसकी वजह से वह खुद को रोक नहीं पाई, उनका हाल पूछने धर्मेंद्र के घर चली गई. ईशा देओल अपने जन्म के 34 साल में पहली बार धर्मेंद्र के घर में गई थी. खबरों के मुताबिक हेमा मालिनी की दोनों बेटियों से सनी और बॉबी ने राखी भी नहीं बंधवाई है.

 

ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से क्यों नहीं बनती अपने सौतेले बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के संग

 

हेमा मालिनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि, ” सनी देओल और उनके बीच हमेशा से ही अच्छे रिश्ते रहे हैं. एक बार जब उनका एक्सीडेंट हो गया था, तो सनी देओल पहली बार उनके घर पर गए थे. इतना ही नहीं सनी ने डॉक्टर से उनका हाल-चाल भी पूछा था”.

 

ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी से क्यों नहीं बनती अपने सौतेले बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के संग

हेमा मालिनी का धर्मेंद्र के घर ना जाने की बस इतनी वजह थी कि वह उन्हें पर्सनली परेशान नहीं करना चाहती थी. ईशा देओल ने बताया कि, ” जब वह अपने पिता के घर गई तो उन्होंने अपनी सौतेली मां के पैर छुए जिसके बाद उन्होंने आशीर्वाद दिया और घर के अंदर चली गई”. साल 2015 में ही उनके चाचा अजीत सिंह की मृत्यु भी हो गई थी.

"

Urvashi Srivastava

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...