Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘कुली’ जबरदस्त हिट साबित हुई थी। 1983 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। लेकिन इस फिल्म के सेट पर बिग बी एक हादसे का शिकार हो गए थे। उस हादसे को बिग बी अभी तक नहीं भूल पाए हैं। एक फाइटिंग सीन की शूटिंग के दौरान अमिताभ को ऐसी चोट लगी थी जिससे उनकी जान पर बन आई थी वे कोमा में चले गए और डॉक्टरों ने उन्हें क्लिनिकली डेड बता दिया था।
फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए थे Amitabh Bachchan

दरअसल, जब बेंगलुरु में ‘कुली’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी और एक फाइटिंग सीन शूट हो रहा था। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के अपोजिट पुनीत इस्सर विलेन का रोल निभा रहे थे। शूटिंग के दौरान उन्होंने अमिताभ के पेट में एक घूंसा मारा तो बिग बी दर्द से कराह उठे पड़े थे। पहले तो बिग बी को कुछ समझ नहीं आया,और खुद अमिताभ भी बाहर जाकर एक पार्क में लेट गए थे। लेकिन जब दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्हें डाक्टरों के पास ले जाया गया। तब जाकर अमिताभ की चोट का पता चला। चोट की वजह से अमिताभ की आतें फट गई थीं इस बीच उन्हें आनन-फानन में मुंबई के कैंडी अस्पताल ले जाया गया।
पूरा देश कर रहा था अमिताभ की सलामती की दुआ

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की इस हालत को देख पूरे देश में उनके लिए दुआंए मांगी जा रही थी। उनके प्रशंसकों का रो-रोकर बुरा हाल था। जिस वक्त अमिताभ को चोट लगी थी और वह अस्पताल में भर्ती थे उस वक्त इंदिरा गांधी एक आधिकारिक दौरे पर अमेरिका गई हुईं थीं। अमिताभ की चोट की खबर सुनकर वह परेशान हो गई थीं। उन्होंने अपने बेटे राजीव गांधी को भारत रवाना कर दिया था।
अमिताभ को हास्पिटल में देख रो पड़ी थी इंदिरा गांधी

भारत लोटते ही इंदिरा गांधी खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से मिलने हॉस्पिटल पहुंची थीं। इस घटना का जिक्र करते हुए वरिष्ट पत्रकार और लेखक साशिद किदवई अपनी किताब नेता अभिनेता बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स में लिखते है कि अमिताभ बच्चन को ऐसी हालत में देख इंदिरा गांधी की आंखों में आंसू आ गए थे।
मंंगवाया था विशेष ताबीज

खबरों के मुताबिक इंदिरा गांधी (Indra Gandhi) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की चोट से इतना परेशान हो गई थीं। कि उन्होंने अपने पारिवारिक पंडित से विशेष पूजा-अर्चना करने को कहा था। इसके अलावा इंदिरा ने देवरहा बाबा से सफेद कपड़े में लिपटा एक विशेष ताबीज भी मंगवाया था। ये ताबीज 10 दिनो तक अमिताभ के तकिए के नीचे रखा था जब तक पंडित ने अपनी पूजा पूरी नहीं कर ली थी।
ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘घर जाने दो यार..’ पैपराजी की इस हरकत पर भड़के विराट कोहली, मुंबई एयरपोर्ट पर लगाई क्लास