When-Shahid-Was-Mentioned-In-Front-Of-Kareena-Kapoor-Bebos-Ears-Perked-Up-She-Gave-Such-A-Reaction-Video-Went-Viral

Kareena Kapoor: करीना कपूर खान बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म द बकिंघम मर्डर्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। बता दे कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगी हुई है। इस बीच बेबो का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह शाहिद कपूर का जिक्र सुनकर मजेदार रिएक्शन देती नजर आ रही हैं।

शाहिद के जिक्र पर Kareena Kapoor ने किया रिएक्ट

Kareena Kapoor
Kareena Kapoor

करीना कपूर (Kareena Kapoor) की अपकमिंग फिल्म द बकिंघम मर्डर्स का मंगलवार को मुंबई में ट्रेलर लॉन्च किया गया, जिसमें करीना के साथ-साथ फिल्म की प्रॉड्यूसर एकता कपूर और डायरेक्टर हंसल मेहता भी मौजूद थे। हंसल मेहता के साथ ये बेबो का पहला प्रोजेक्ट है। नेशनल लॉन्च इवेंट के दौरान किसी ने हंसल मेहता की शाहिद का जिक्र किया और कहा – ‘आपका ट्रैक रिकॉर्ड देखा है हमने, आपने शाहिद जैसी फिल्म बनाई है जो नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म है। ये जो मर्डर मिस्ट्री है (द बकिंघम मर्डर्स) उसमें बी बहुत सेंसेटिव इश्यू जुड़ा हुआ है। इसीलिए मैंने शाहिद का जिक्र किया। तो इन दोनों को स्क्रिप्ट और डायरेक्टर के लेवल पे, कितना डिफिकल्ट था?’ इस दौरान करीना शाहिद कपूर का नाम सुनकर थोड़ा अजीब रिएक्ट करती हैं।

शाहिद का नाम सुनकर चौंक गई Kareena Kapoor

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan) 

करीना कपूर (Kareena Kapoor) के सामने जैसे ही शाहिद का जिक्र हुआ तो एक्ट्रेस हैरान रह गईं। नाम सामने आते ही वह अपने चेहरे के भाव छिपा नहीं सकीं। इस दौरान करीना आंखें बड़ी-बड़ी करके रिएक्शन देती नजर आईं। पत्रकार का सवाल और करीना का एक्सप्रेशन देखकर पूरे ऑडिटोरियम में ठहाकों और तालियों की आवाज गूंजने लगी। वहीं जब हंसल इसका जवाब देने लगे तो करीना उनकी बात सुनने लगीं। लेकिन, इससे पहले कि आपको लगे कि ये करीना के एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर शाहिद कपूर थे, जिनका जिक्र यहां हुआ तो आप गलत हैं। दरअसल, करीना और हंसल मेहता से फिल्म शाहिद के बारे में सवाल पूछा गया था।

इस फिल्म में नजर आएंगी Kareena Kapoor

Kareena Kapoor
Kareena Kapoor

बता दें कि हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म शाहिद 2013 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आज़मी के जीवन पर आधारित थी, जिनकी 2010 में हत्या कर दी गई थी। फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए थे। वहीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म बकिंघम मर्डर्स की बात करें तो इसके ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर लॉन्च किए जाने समय कैप्शन दिया गया कि जब हर तरफ धोखे की छिप-छिपकर बात हो तो आप किस पर भरोसा कर सकते हैं? जासूस भामरा को फॉलो करें, क्योंकि वह सच को उजागर करती है।

ये भी पढ़ें: भाई कुश ने नहीं होने दी थी सोनाक्षी सिन्हा की ग्रेंड वेडिंग, बताया क्यों लिया ये फैसला, 2 महीने बाद हुआ खुलासा

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा ऐलान, राहुल द्रविड़ एक बार फिर बने हेडकोच, इस वजह से लिया फैसला

"