When-These-5-Tv-Stars-Became-Famous-In-Every-Household-By-Playing-Ram-Sita-Of-Ramayana

Ramayana: इस समय चारों ओर भगवान राम का नाम गूंज रहा है। 500 साल के बाद 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। पूरे देश में राम नाम की लहर छाई हुई है। तो भला छोटा पर्दा इससे क्यों दूर रहे। टीवी पर हाल ही में नया रामायण (Ramayana) सीरियल का प्रसारण शुरु हुआ है जिसका नाम ‘श्रीमद् रामायण’ है। इसे आप सोनी एंटरटेनमेंट पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे लाइव देख सकते हैं।

इस सीरियल को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है और इसमें भगवान श्रीराम के जन्म से पहले की कहानी से लेकर अंत तक दिखाया जाएगा। इस शो में सीता और राम का किरदार किसने निभाया है उन किरदार के बारे में आपको बताते हैं और साथ ही टीवी पर आज तक जितनी भी रामायण (Ramayana) धारावाहिक के रूप में आईं हैं उनमें किन-किन कलाकारों ने राम और सीता का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की है उनके बारे में भी आपको बताएंगे।

1.सुजय रेऊ और प्राची बंसल

जब रामायण के राम-सीता बनकर घर-घर फेमस हुए थे टीवी के ये 5 सितारे, एक रोल से चमक उठी थी किस्मत

हाल ही में सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित हुए धारावाहिक श्रीमद रामायण (Ramayana) में सुजय रेऊ (Sujay Rau)ने भगवान राम का रोल प्ले किया है। वहीं प्राची बंसल (Prachi Bansal) ने माता सीता का किरदार निभाया है। इनके काम को दर्शक पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इनकी चर्चा बनी हुई है।

2.अरुण गोविल-दीपिका चिखलिया

जब रामायण के राम-सीता बनकर घर-घर फेमस हुए थे टीवी के ये 5 सितारे, एक रोल से चमक उठी थी किस्मत

साल 1987 में रामानंद सागर (Ramanand Sagar) का धारावाहिक रामायण (Ramayana) आया था। इस धारावाहिक में अरुण गोविल (Arun Govil) ने भगवान राम और दीपिक चिखलिया (Deepika Chikhlia) ने माता सीता का किरदार निभाया था। इन दोनों के काम की लोग आज भी तारीफ करते हैं। दोनों को राम-सीता के रोल में इतना पसंद किया गया था कि लोग इन्हें सच में भगवान समझने लगे थे।

3.गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी

जब रामायण के राम-सीता बनकर घर-घर फेमस हुए थे टीवी के ये 5 सितारे, एक रोल से चमक उठी थी किस्मत

रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के बेटे आनंद सागर (Anand Sagar) ने भी साल 2008 में धारावाहिक रामायण (Ramayana) बनाया था। इसे इमेजिन टीवी पर प्रसारित किया गया था। इस धारावाहिक में गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) ने भगवान राम ओर देबीना बेनर्जी (Debina Banerjee) ने माता सीता की भूमिका निभाई थी। इनके काम को भी दर्शकों ने खूब सराहा था। ये धारावाहिक काफी हिट हुआ था।

4.आशीष शर्मा और मदिराक्षी मुंडले

जब रामायण के राम-सीता बनकर घर-घर फेमस हुए थे टीवी के ये 5 सितारे, एक रोल से चमक उठी थी किस्मत

साल 2015 में निखिल शर्मा (Nikhil Sharma) और धर्मेश शाह (Dharmesh Saha) के निर्देशन में धारावाहिक ‘सिया के राम’ (Ramayana) प्रसारित हुआ था। इस सीरियल में आशीष शर्मा ने भगवान राम का और मदिराक्षी मुंडले ने माता सीता का रोल प्ले किया था। इस शो को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

5.गगन मलिक और नेहा सरगम

जब रामायण के राम-सीता बनकर घर-घर फेमस हुए थे टीवी के ये 5 सितारे, एक रोल से चमक उठी थी किस्मत

साल 2012 में रामायण (Ramayana) पर आधारित एक और धारावाहिक बना था जिसका नाम ‘रामायण सबके जीवन का आधार’ था। इस सीरियल में गगन मलिक (Gagan Malik) ने भगवान राम का रोल प्ले किया था। वहीं, नेहा सरगम (Neha Sargam) ने माता सीता का किरदार निभाया था। इनके काम को भी दर्शकों ने पसंद किया था।

ये भी पढ़ें: IPL से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी को हुआ कोरोना, धोनी की बढ़ी मुश्किलें

‘उन्हें खेलने के तरीके में…’, टेस्ट से पहले ओपनर ने लगाई विराट कोहली को फटकार, इस वजह से सुनाई जमकर खरी खोटी

"