When-This-Actress-Scolded-Salman-And-Shahrukh-Khan-And-Insulted-Them-Publicly

ShahRukh Khan: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और दबंग यानी सलमान खान को एक साथ स्क्रीन पर देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है। दोनों जब भी साथ आते हैं तो फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं। 1995 में आई फिल्म करण-अर्जुन में सलमान और शाहरुख खान (ShahRukh Khan) साथ नजर आए थे। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। हाल ही में शाहरुख ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। दरअसल, फिल्म के गाने की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने उन्हें जोरदार डांट लगा दी थी।

ShahRukh Khan-सलमान को लगाई थी एक्ट्रेस ने डांट

Shahrukh Khan-Salman Khan-Mamta Kulkarni
Shahrukh Khan-Salman Khan-Mamta Kulkarni

जब बिग बॉस के एक पुराने सीजन में शाहरुख खान (ShahRukh Khan) और काजोल पहुंचे थे, उस वक्त उन्होंने बताया था कि मैंने और सलमान ने साथ में करण-अर्जुन की थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में हमारी एक को-एक्ट्रेस थीं ममता कुलकर्णी। एक्टर ने आगे कहा, हमारा साथ में एक गाना था भंगड़ा पा ले। मुझे लगता है कि सलमान और मुझे शायद ही किसी ने डांटा हो। लेकिन उन्होंने हमें डांटा। हम डांस कर रहे थे, एक स्टेप हुआ। डायरेक्टर ने कहा ओके, फिर मैं और सलमान साइड में खड़े हो गए।

ShahRukh Khan ने बताई डांट लगाने की वजह

Shahrukh Khan-Salman Khan
Shahrukh Khan-Salman Khan

शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने आगे बताया कि ममता कुलकर्णी को वो स्टेप ओके नहीं लगा। उनको लगा कि हमारे स्टेप बहुत खराब हैं। हमने गाना खराब कर दिया। मैं और सलमान खड़े थे साथ में तो उन्होंने इशारे से हमें बुलाया। पहले तो हमें समझ नहीं आया किसे बोल रही हैं, फिर सलमान ने कहा कि तुम्हें बुला रही हैं। मैं अपनी शराफत से अंदर चला भी गया। उन्होंने हमें बहुत साफ बोला कि तुम लोग रिहर्स करके आया करो। मैं स्टेप ठीक कर रही हूं और तुम लोग बहुत खराब कर रहे हो और हमें लग रहा था कि हम सबसे बेस्ट हैं।

11 मैच-5 शतक और 121 का औसत, Border Gavaskar Trophy 2024-25 में इस खिलाड़ी की जगह पक्की! 29 की उम्र में करेगा डेब्यू?

हमारा ठीक हुआ तो उनका गलत हो गया – ShahRukh Khan

Shahrukh Khan-Salman Khan
Shahrukh Khan-Salman Khan

शाहरुख खान (ShahRukh Khan) ने आगे बताया, दरअसल, वो खुद उन स्टेप को एक दम ठीक कर रही थीं और हम सब गलत कर रहे थे। उस दौरान बहुत बेइज्जती हुई। इसके बाद हम रोज रात को रिहर्सल करने लगे। फिर जब हमने पहली बार जो स्टेप किया, तो हमारी ठीक था, लेकिन उनका गलत हो गया।

बता दें, 1995 में रिलीज हुई फिल्म ने कमाई के मामले में उसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान और काजोल की रोमांटिक ड्रामा फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को भी पीछे छोड़ दिया था और उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी।

ये भी पढ़ें: अभिषेक और ऐश्वर्या राय का तलाक हुए कंफर्म, अब ये लड़की बनने वाली हैं बच्चन परिवार की नई बहू, सास जया ने लगाई मुहर

"