Vivek Oberoi: एक वक्त था जब बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के प्यार में दीवाने थे। दोनों की लव स्टोरी खूब सुर्खियों में रही थी। कहा जाता है कि सलमान खान से रिश्ता टूटने के बाद ऐश्वर्या विवेक के करीब आ गई थी। जब ऐश का सलमान से रिश्ता टूटा था तो वो विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) के साथ ‘क्यों हो गया ना’ में साथ काम कर रही थीं और इसी दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे।
Vivek Oberoi ने किया था अपने प्यार का इजहार
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और ऐश्वर्या राय को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता था। जहां एक तरफ विवेक ने हमेशा अपने प्यार का इजहार खुलकर किया तो वहीं ऐश ने हमेशा इस रिश्ते से खुद को दूर रखा। विवेक ने कई मौके पर ऐश्वर्या राय से प्यार का इजहार किया था और एक बार जब वो करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे तो उन्होंने कहा था कि वो चाहते हैं कि ऐश हमेशा उनकी बाहों में रहे।
मैं ऐश्वर्या राय के प्यार में हूं – Vivek Oberoi
जब करण जौहर ने विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) से पूछा कि क्या वो ऐश्वर्या राय को डेट कर रहे हैं, तो इस पर विवेक ने बेहद प्यारी सी स्माइल के साथ कहा कि बिल्कुल मैं उनके प्यार में हूं और हम साथ में हैं। इसके बाद करण ने पूछा कि लेकिन ऐश्वर्या ऐसा नहीं मानती हैं। इस पर विवेक ने कहा कि आप उनसे पूछते क्यों नहीं है, तो करण ने कहा कि हमने उनसे पूछा लेकिन वो इसे नकार रही हैं। इसके बाद करण ने रैपिड फायर राउंड में विवेक से पूछा कि ऐश्वर्या बॉलीवुड या हॉलीवुड कहां पर अच्छी लगती हैं।
मेरी बाहों में अच्छी लगती हैं ऐश्वर्या राय – Vivek Oberoi
करण जौहर के इस सवाल पर विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने कहा कि मुझे वो मेरी बाहों में अच्छी लगती है। इस दौरान उनके साथ काउच पर जॉन अब्राहम भी थे जो उनकी बातों पर हंस रहे थे। वहीं सलमान संग हुए विवाद पर बात करते हुए विवेक ने कहा कि वो एक अच्छा आदमी है लेकिन मैं जिससे प्यार करता हूं आप उसे हर्ट करेंगे तो मेरे बस में जो होगा वो मैं करूंगा। बता दें कि विवेक और ऐश्वर्या का रिश्ता कुछ महीनों के लिए ही रहा और बाद में दोनों अलग हो गए और अब अपनी जिंदगी में बेहद आगे निकल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: गीता, रामयण, महाभारत और… अरविंद केजरीवाल ने बताया कैसे जेल में निकाले 156 दिन, किस शख़्स से मिली थी प्रेरणा