Which Religion Does Kareena Kapoor Follow After Marrying Saif Ali Khan? Know Here
Which religion does Kareena Kapoor follow after marrying Saif Ali Khan? Know here

Kareena Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. कपूर खानदान की बेटी (Kareena Kapoor) की शादी पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान से हुई है. दोनों कपल में 11 साल का अंतर है.

करीना हिंदू हैं और सैफ मुस्लिम, इसलिए हमेशा यह सवाल उठता है कि एक्ट्रेस किस धर्म को मानती हैं, हिंदू या मुस्लिम तो चलिए आगे बताते हैं की एक्ट्रेस किस धर्म को फॉलो करती हैं.

ये धर्म फॉलो करती हैं Kareena Kapoor

Kareena And Saif
Kareena And Saif

(Kareena Kapoor) की एक्स नानी ललिता डी सिल्वा ने एक इंटरव्यू में करीना कपूर के बारे में बात की. उन्होंने बताया की- ‘करीना अपने बच्चों से बहुत ज्यादा प्यार करती हैं. वह बहुत अनुशासित हैं और इसके पीछे की वजह उनकी मां बबीता हैं.’ ललिता डी सिल्वा ने आगे कहा- करीना कपूर अपनी मां की तरह ईसाई धर्म का पालन करती हैं. वह मुझसे चर्च में गाए जाने वाले भजन बजाने के लिए कहती थी. उसे यह बहुत पसंद है.

ललिता ने आगे बताया कि वह अपने बच्चों को हर धर्म के बारे में सिखाती हैं. वह अक्सर मुझसे एक ओंकार खेलने के लिए कहती थीं. वह अपने परिवार में होली से लेकर ईद तक हर त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाती हैं.

Also Read… “आतंकी हमले की निंदा की तो मार देंगे..” गौतम गंभीर को ‘ISIS Kashmir’ से मिली धमकी, दिल्ली पुलिस से मांगी सुरक्षा

करीना का करियर

 Kareena Kapoor Family
Kareena Kapoor Family

करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में हुआ था. करीना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जमनाबाई नर्सी स्कूल मुंबई और वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून से पूरी की. करीना ने मीठीबाई कॉलेज विले पार्ले, मुंबई से दो साल तक कॉमर्स की पढ़ाई की. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में बॉलीवुड फिल्म रिफ्यूजी से की थी. करीना कपूर को फिल्म जब वी मेट से लोकप्रियता मिली थी.

करीना की मां बबीता और पिता रणधीर कपूर हैं और उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर हैं. करीना कपूर ने साल 2012 में अभिनेता सैफ अली खान से शादी की थी। करीना कपूर के 2 बेटे हैं, एक का नाम तैमूर अली खान पटौदी और दूसरे का नाम जहांगीर अली खान है.

सैफ अली खान का करियर

आपको बता दें कि सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और सुलझे हुए अभिनेता माने जाते हैं. सैफ का जन्म 16 अगस्त 1970 को नई दिल्ली में हुआ था. सैफ अली खान की स्कूली शिक्षा हिमाचल प्रदेश में शिमला के पास सनावर में स्थित प्रसिद्ध लॉरेंस बोर्डिंग स्कूल से हुई.

इसके बाद 9 साल की उम्र में उन्हें यूनाइटेड किंगडम के हर्टफोर्डशायर के लॉकर्स पार्क स्कूल में भेज दिया गया. सैफ अली खान ने विंचेस्टर कॉलेज, यूके से स्नातक किया है. ग्रेजुएशन के बाद वे भारत लौट आए इसके बाद ग्वालियर सूटिंग्स के एक टीवी विज्ञापन में काम किया। यहीं से विज्ञापन और फिल्मों में उनका करियर शुरू हुआ.

Also Read… पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने लिए 5 बड़े फैसले, सिर्फ 24 घंटों में पाकिस्तान का दाना पानी किया बंद

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...