Raju Kalakaar: गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले एक आम इंसान राजू कलाकार (Raju Kalakaar) आज इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा ही, जिसमें वे टूटे हुए टाइल्स पर बीट्स बजाते हुए “दिल पे चलाईं छुरियां” गा रहे थे।
इस अनोखे अंदाज ने लोगों को इतना भाया कि खुद सोनू निगम और अंजलि अरोड़ा ने उनके साथ कोलैबरेशन कर डाला। तो आइए जानते है कौन हैं राजू कलाकार और कैसे बन गए स्टार।
कौन है Raju Kalakaar?

राजू कलाकार (Raju Kalakaar) का असली नाम है राजू भट्ट। वे गुजरात के बड़ौदा के रहने वाले हैं और पेशे से एक हॉर्स राइडिंग ट्रेनर हैं। उनकी निजी ज़िंदगी में उस वक्त भूचाल आ गया जब उनकी पत्नी अपने मायके से वापस लौटने को तैयार नहीं हुई। इस दिल टूटने के दर्द में उन्होंने एक दोस्त के कहने पर कुछ अनोखा करने की ठानी।
राजू ने घर में पड़े टूटे टाइल्स के टुकड़ों को पत्थर की तरह इस्तेमाल कर एक लय बनाई और उस पर गाया, “दिल पे चलाईं छुरियां, बांसुरी बजा दी…”। उनका वीडियो जैसे ही इंस्टाग्राम पर डाला गया, वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें: कौन है वो मिस्ट्री गर्ल जिसके प्यार में पड़े श्रेयस अय्यर? चोरी-छिपे कर रहे हैं मुलाकात
सोनू निगम और अंजलि अरोड़ा ने बना दिया स्टार
राजू कलाकार (Raju Kalakaar) की गायकी और स्टाइल से प्रभावित होकर सोनू निगम ने खुद उनका वीडियो शेयर किया और उनके साथ कोलैबरेशन का ऐलान किया। जल्द ही इस गाने का प्रोफेशनल वर्जन T-Series द्वारा रिलीज किया गया जिसमें सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा भी नजर आईं।
गाने का यह नया वर्जन भी दर्शकों को खूब पसंद आया और कुछ ही दिनों में मिलियन व्यूज़ पार कर गया। ये गाना अब T-Series के बैनर तले यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
फैंस मान रहे म्यूज़िक सेंसेशन
राजू कलाकार (Raju Kalakaar) की कहानी एक प्रेरणा है उन सभी के लिए जो किसी हुनर को दिल में दबाए बैठे हैं। बिना किसी बड़े प्रोडक्शन या म्यूज़िक लेबल के, सिर्फ दिल की आवाज़ और थोड़ी क्रिएटिविटी से उन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। अब राजू के पास ढेरों ऑफर आ रहे हैं और फैंस उन्हें अगली बड़ी म्यूज़िक सेंसेशन मान रहे हैं।
यह भी पढ़ें: एकता कपूर का बड़ा दांव, Mihir-Tulsi की कहानी में आई नई हसीना, क्या बनेगी सौतन?