Will-Anushka-Sharma-Leave-Acting-After-Becoming-A-Mother-For-The-Second-Time

Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। लेकिन अभी तक विराट कोहली (Virat kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने प्रेग्नेंसी को लेकर चुप्पी साधी हुई है उन्होंने ना इस बात पर हां कहा और ना ही इससे इनकार किया है। अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबरों का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं जिसमें वह बच्चों के बाद काम करेंगी या नहीं इस बारे में बात करती हुई नजर आ रही है।

Anushka Sharma छोड़ देंगी एक्टिंग?

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर  का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहती हुई नजर आ रही हैं कि बच्चों के बाद वह काम नहीं करेंगी। यह वीडियो तब का है जब अनुष्का शर्मा सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) के शो ‘इंडियाज मोस्ट डिजाइरेबल’ में गई थीं। जहां उन्होंने शादी और बच्चों को लेकर बात की थी। वायरल वीडियो में सिमी ग्रेवाल अनुष्का से पूछती हैं कि क्या शादी उनके लिए जरुरी है? जिसके जवाब में अनुष्का कहती हैं-बहुत जरुरी है। मैं शादी करना चाहती हूं,मैं बच्चे चाहती हूं, जब मेरी शादी और बच्चे हो जाएंगे तो मैं काम करना नहीं चाहूंगी।

फैंस ने किए कमेंट्स

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की ये बात सुनने के बाद फैंस परेशान हो गए हैं। वह इस वायरल वीडियो पर काफी कमेंट कर रहे हैं। उनकी फेवरेट एक्ट्रेस अब एक्टिंग की दुनिया में वापसी नहीं करेंगी। एक यूजर ने लिखा- क्या उन्होंने अभी से फिल्में नहीं छोड़ दी हैं? ‘सुई धागा’ के बाद मुझे उनकी कोई फिल्म याद नहीं है। वहीं दूसरे ने लिखा- इंडस्ट्री से दूर रहकर वो अभी से अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं।

अनुष्का शर्मा वर्कफ्रंट

Anushka Sharma-Virat Kohli
Anushka Sharma-Virat Kohli

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ नजर आईं थीं। उसके बाद से उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था। उसके बाद अनुष्का किसी फिल्म में नजर नहीं आईं हैं। वह अब स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म चकदा एक्सप्रेस से कमबैक करने जा रही हैं। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी हैं। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: करोड़ों के मालिक हैं टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले, रिटायर होने के बाद इस तरह से करते हैं कमाई, कारों का बड़ा कलेक्शन रखते हैं

ये भी पढ़ें: “हमने हल्के में ले लिया…”, नीदरलैंड्स से मिली हार के बाद टेंबा बवूमा ने मानी अपनी गलती, कप्तानी छोड़ने का दिया संकेत!

"