X-Men-Fame-Mexican-American-Actor-Adan-Canto-Says-Goodbye-To-The-World

Adan Canto: बॉलीवुड में फेमस सिंगर राशिद खान के निधन के बाद अब हॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मैक्सिकन-अमेरिकी एक्टर एडन कैंटो (Adan Canto) का निधन हो गया है। वह महज 42 साल की उम्र में ही जिंदगी की जंग हार गए। बताया जा रहा है कि एक्टर ने 8 जनवरी को हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक है। वहीं एक्टर के फैंस और फ्रेंड्स उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दे रहे हैं।

कैंसर से जूझ रहे थे Adan Canto

Adan Canto
Adan Canto

रिपोर्ट्स के मुताबिक एडन कैंटो (Adan Canto) की मौत अपेंडिसियल कैंसर की वजह से हुई है। वह काफी समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे। लेकिन 8 जनवरी को वे इस बीमारी से हार गए और हमेशा-हमेशा के लिए उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। एडन कैंटो के परिवार में उनकी पत्नी स्टेफनी एन कैंटो और दो बच्चे रोमन और ईव जोसेफिन हैं।

खबरों की माने तो एडन कैंटो को हाल ही में सीरीज ‘द क्लीनिंग लेडी’ में नजर आए थे। इस अमेरिकन टीवी सीरीज में वह लीड एक्टर ‘अरमान मोरालेस’ का किरदार निभाते हुए नजर आए थे। इस सीरीज के दो सीजन में भी एडन नजर आए थे लेकिन अपनी हेल्थ इश्यू की वजह से वे इसके तीसरे सीजन का हिस्सा नहीं बन पाए। रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘द क्लीनिंग लेडी’ के सीजन 3 के प्रीमियर पर मेकर्स एडन को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

एडन कैंटो वर्कफ्रंट

Adan Canto
Adan Canto

बता दें कि एडन कैंटो (Adan Canto) का जन्म 1981 में मैक्सिको में हुआ और वह टेक्सास में पले-बढ़े। कैंटो ने 16 साल की उम्र में मैक्सिको सिटी में एक सिंगर और गिटारिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। एक्टिंग में उनकी एंट्री लोकर कमर्शियल और टीवी शो से शुरू हुई जिसके बाद उन्हें केविन विलियमसन की 2013 ‘फॉक्स ड्रामा सीरीज’,’द फॉलोइंग’ में एक प्रमुख भूमिका मिली। उन्होंने ‘डिज़ाइनेड सर्वाइवर’ जैसी शानदार सीरीज में भी काम किया,जहां उन्होंने ‘किफ़र सदरलैंड’ के साथ तीन सीज़न तक काम किया। उनकी पहली पहली प्रमुख फिल्म 2014 में ‘एक्स-मेन: डेज़ ऑफ फ्यूचर पास्ट’ में सुपरहीरो सनस्पॉट की भूमिका थी।

ये भी पढ़ें: शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर हसीन जहां को लगी मिर्ची, सोशल मीडिया पर दी गंदी-गंदी गालियां

श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन कप्तान, संजू उपकप्तान, अर्जुन को मिला बड़ा मौका!

"