You Will Be Shocked To Know Govinda'S Net Worth You Will Be Shocked
You will be shocked to know Govinda's net worth You will be shocked

Govinda : बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) इस वक्त मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती हैं. एक्टर के साथ मंगलवार को एक हादसा हो गया है. गोविंदा अपने घऱ पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे. जिससे उनके पैर में गोली लग गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका हाल अब पहले से ठीक बताया जा रहा है. वहीं, फिल्मों से दूर रहने वाले गोविंदा इस हादसे के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. ऐसे में फैंस उनकी नेटवर्थ के बारे में जानना चाहते हैं. आखिर बिना फिल्मों के एक्टर कैसे अपनी लग्जरी लाइफ बिता रहा है। चलिए तो इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं कि कितनी है गोविंदा की नेटवर्थ और कहां से पैसा कमाते हैं।

लग्जरी लाइफ जीते हैं Govinda

Actor Govinda

ऐसे में हम आपको उनकी आलिशान लाइफ से रूबरू करवाएंगे. लाजवाब फिल्में और कमाल की कॉमिक टाइमिंग के किंग माने जाने वाले गोविंदा (Govinda) काफी सालों से फिल्मों से दूर हैं. गोविंदा (Govinda) के चाहने वालों के जहान में एक बार फिर उनके ‘हीरो नंबर 1’ कि चर्चा तेज हैं. आज आपको बताने वाले हैं कि फिल्मी प्रोजेक्ट्स से दूर रहने के बावजूद वे कैसे लग्ज़री लाइफ जीते हैं और उनकी कमाई का जरिया क्या है. तो आज हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं.

चारों तरफ फैला हुआ है बिजनेस

Actor Govinda

आपको बता दें कि उनका पूरा नाम गोविंदा अरुण आहूजा है. गोविंदा ने साल 1986 में आई लव 86 फिल्म से शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म ही हिट साबित हुई और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. एक के बाद एक सुपरहिट फ़िल्में देने वाले गोविंदा (Govinda) ने साल 2004 में कांग्रेस के टिकट पर संसद का रास्‍ता भी तय कर लिया. हालाँकि, राजनीति रास नहीं आई और उसे छोड़ दिया. आज भले ही गोविंदा (Govinda) फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी कमाई करोड़ों में चल रही हैं. गोविंदा के होटल बिजनेस और रियल इस्टेट के जरिए आज भी 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई होती है.

खेतों से भी करते हैं कमाई

Actor Govinda

गोविंदा आज भी एक फिल्म के 5 से 6 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. जबकि इंडोर्समेंट के लिए भी प्रति ब्रांड 2 करोड़ रुपए से अधिक की फीस वसूलते हैं. बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा (Govinda) के पास करीब 150 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के साथ अपना फाइनेंशयल पोर्टफोलियो बनाया है. उनकी संपत्ति एक सफल फिल्मी करियर, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट निवेश से जुड़ी है. गोविंदा के पास लक्जरी प्रॉपर्टी और बिजनेस भी हैं. गोविंदा (Govinda) के लखनऊ में खेत हैं. इसके साथ ही मुंबई में 3 लक्ज़री फ्लैट्स और कई जगह जमीनें हैं. गोविंदा की संपत्ति में कई संपदाएं शामिल हैं.

इतने करोड़ की है संपत्ति

Actor Govinda

मीडिया के अनुसार साल 2004 के चुनाव के दौरान गोविंदा (Govinda) ने अपनी कुल संपत्ति लगभग 14 करोड़ रुपए बताई थी. विभिन्न रिपोर्टों से पता चलता है कि उनकी संपत्ति काफी बढ़ गई है. और उनकी कुल संपत्ति लगभग 18 मिलियन डॉलर है, जो लगभग 150 करोड़ रुपए के बराबर है. गोविंदा ने फिल्मों के अलावा अपने कई साइड बिजनेस भी शुरू किए. जहां पर आज भी एक्टर्स तगड़ी कमाई करते हैं. उनका रियल स्टेट का भी बिजनेस है और एक्टर्स की खेती भी है.

यह भी पढ़ें : 21 साल की उम्र में इस लड़की ने रचा इतिहास, UPSC परीक्षा में हासिल की 13वीं रैंक, लेकिन नहीं बन सकीं IAS ऑफिसर

"