Zeenat Aman Revealed Why She Wears Borrowed Clothes And Jewelery On Loan

Zeenat Aman: बॉलीवुड (Bollywood) की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान आज भी लाखों दिलों पर राज करती हैं। जीनत अमान ने जब से इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है तब से वह अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट देती रहती है। जीनत अमान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने बेटे और उनकी पार्टनर के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में जीनत ने ब्लू कलर के सूट में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही जीनत ने यंग जेनरेशन को कपड़ों को लेकर सलाह भी दी। आइये आपको बताते है क्या है वो सलाह।

अपनी शादी को लेकर एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Zeenat Aman

जीनत अमान (Zeenat Aman) ने इस तस्वीर के साथ एक लंबा नोट भी लिखा है। फोटो शेयर करते हुए जीनत ने लिखा, ‘मेरे बच्चों के पिता से मेरी शादी चोरी-चुपके हुई थी। हम घर से भाग गए थे और सिंगापुर में दो विटनेस के सामने शादी की थी। जीनत ने बड़ी भारतीय शादी के बारे में भी बात की कहा-लेकिन मैं आरक्षित हूं मैं बड़ी भारतीय शादी के आर्कषण और पागलपन से इंकार नहीं कर सकती।’

बिग इंडियन वेडिंग पर बोलीं Zeenat Aman

जीनत अमान (Zeenat Aman) ने लिखा- “मैं ये नहीं कह सकती मैं बिग इंडियन वेडिंग के चार्म से दूर रही। फूड, म्यूजिक, कलर, उल्लास का माहौल-यह संक्रामक है। ये तस्वीर पिछले हफ्ते की है जिसमें हम दिल्ली में खूबसूरत फंक्शन में गए थे। इस मौके पर मैं आपको अपनी लाइफ से जुड़ा एक सीक्रेट बताना चाहती हूं।”

उधार मांगकर कपड़े पहनती हैं जीनत

Zeenat Aman
Zeenat Aman

जीनत अमान (Zeenat Aman) ने आगे कहा – “जो मैं फैन्सी डिजाइनर आउटफिट पहनती हूं। इस तरह के फंक्शन पर वो उधार लिए होते हैं। जो मैंने ज्वैलरी पहनी है वो मैंने विमल से लोन पर लिए हैं और जो पाउडर ब्लू कलर का शरारा मेरी प्यारी दोस्त मोहिनी छाबरिया ने भेजा है, जिसे मैं ड्राई क्लीन कराकर उन्हें वापस कर दूंगी।”

जीनत अमान ने दी यंगस्टर्स को ऐसी सलाह

Zeenat Aman
Zeenat Aman

जीनत अमान (Zeenat Aman) ने कहा – मैं ये इसलिए शेयर कर रही हूं ताकि यंग लोग नए कपड़े खरीदने का प्रेशर ना महसूस करें और अपने पैसे खर्च ना करें। क्योंकि वो सेलिब्रिटीज को डिजाइनर कपड़ों में देखते हैं। चाहे आप उधार लें, खर्च करें या खरीदें, मायने ये रखता है कि आप अपना बैंक बैलेंस ना खर्च करें और वास्तव में आप जो पहनते हैं उसका आनंद लेते हैं और हां, मेरी किताबों में आराम की कुंजी है! दरअसल, मैंने अपनी सारी हाई हील्स उतार फेंकी हैं।

ये भी पढ़ें: सिर्फ भारत और पाकिस्तान ही नहीं बल्कि वर्ल्ड कप इतिहास में ये टीमें भी कभी नहीं हारी विरोधी टीम से एक भी मैच

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, शुभमन गिल बाहर, यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस