5 स्टार होटल से कम नहीं है महाराजा एक्सप्रेस, टिकट की कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

लखनऊ: जहां एक ओर भारतीय रेलवे में कई ऐसी ट्रेनें है, जिसमें यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलती है। तो वहीं दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से भारतीय रेलवे कई मायनों में मिसाल भी बना हुआ है। साथ ही यह एक ऐसी संस्था भी है, जहां दुनिया के सबसे ज्यादा इम्‍प्‍लॉइज काम करते हैं। सभी चीजों में भारतीय रेलवे सबसे आगे है। वहीं आज हम आपको ऐसी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके आगे एक फाइव स्टार होटल की रौनक भी कम पड़ जाए।

5 स्टार होटल से कम नहीं है महाराजा एक्सप्रेस, टिकट की कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

जी हां, हम महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन की बात कर रहे हैं, जिसे पूरी दुनिया की सबसे लग्जरी और महंगी ट्रेन बताया जाता है। इस ट्रेन में यात्री एक शाही यात्रा का आनंद उठाते हैं। बता दें कि इस ट्रेन में सफर करने के लिए एक टिकट की कीमत 18 लाख रुपये तक है। यह ट्रेन कई बार वर्ल्‍ड ट्रेवल अवॉर्ड जीत चुकी है। तो आइए जानते हैं ये शाही ट्रेन अंदर से कैसी दिखती है और इस ट्रेन की खासियतें क्या हैं।

5 स्टार होटल से कम नहीं है महाराजा एक्सप्रेस, टिकट की कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

महाराजा एक्सप्रेस का रूट यात्रियों को दिल्ली, आगरा, बीकानेर, फतेहपुर सीकरी, ओरछा, खजुराहो, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, रणथम्भोर, वारणसी और मुंबई का दर्शन करवाती है। सफर के दौरान यात्रियों को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। बता दें कि यात्रियों को लग्जरी सुविधाओं के साथ भारत दर्शन के लिए महाराजा एक्सप्रेस की शुरुआत साल 2010 में की गई थी।

5 स्टार होटल से कम नहीं है महाराजा एक्सप्रेस, टिकट की कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

एक किमी लंबी इस ट्रेन में कुल 23 डिब्बे हैं जिनमें सिर्फ 88 यात्री ही सफर कर सकते हैं। वहीं इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या को इसलिए कम रखा गया है, क्योंकि सफ़र कर रहें यात्रियों को राजशाही ठाठ का पूरा आनंद मिल सके। ट्रेन में ऑनबोर्ड रेस्‍त्रां, डीलक्‍स केबिन, जूनियर सूइट और लॉन्‍ज बार जैसी कई लग्‍जरी सुविधाएं मिलती हैं।

5 स्टार होटल से कम नहीं है महाराजा एक्सप्रेस, टिकट की कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

ट्रेन में 88 यात्रियों के लिए कुल 43 गेस्ट केबिन हैं। जिसमें 20 डीलक्‍स केबिन, 18 जूनियर सूइट, 4 सूइट और 1 ग्रांड प्रेसिडेंशियल सुइट है। हर केबिन में 2 लोगों के लिए यात्रा की सुविधाएं दी गई हैं। वहीं प्रेसिडेंशियल सुइट एक अकेला ऐसा केबिन हैं, जिसमें चार लोग यात्रा कर सकते हैं और यह केबिन सबसे महंगा है।

5 स्टार होटल से कम नहीं है महाराजा एक्सप्रेस, टिकट की कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

 महाराजा एक्सप्रेस में 20 डीलक्स केबिन हैं। इसमें एक बड़े एयर कंडीशंड डबलबेड रूम के साथ LCD टीवी , इंनरनेशनल कॉलिंग की सुविधा, इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर, अलमारी, ठंडे और गर्म के साथ प्राइवेट बाथरूम की सुविधा मिलती है। इसका अधिकतम किराया 4,83,240 रुपये है।

महाराजा एक्सप्रेस में 18 जूनियर सूइट हैं, जिसमें यात्रियों को बड़ी खिड़कियां मिलती हैं और डीलक्स केबिन के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिलता है। जूनियर सूइट के केबिन में डबल बेड की सुविधा के साथ इंटरनेशनल कॉलिंग की सुविधा, LCD टीवी, ऐसी, ठंडे और गर्म के साथ प्राइवेट बाथरूम और अलमारी की सुविधाएं मिलती हैं। इसका अधिकतम किराया 7,53,820 रुपये है।

5 स्टार होटल से कम नहीं है महाराजा एक्सप्रेस, टिकट की कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

महाराजा एक्सप्रेस में 4 सूइट हैं, जिनमें अन्य सभी सुविधाओं के साथ-साथ मिनी बार, बाथटब, स्मोक अलार्म और डॉक्टर की सुविधा भी है। सुइट का अधिकतम किराया 10,51,840 रुपये है। महाराजा एक्सप्रेस में सिर्फ एक प्रेसिडेंशियल सूइट है। इस सूइट को नवरत्न के नाम से भी जाना जाता है। इसमें 2 बेडरूम और सेपरेट बाथरूम की सुविधा मिलती है।

5 स्टार होटल से कम नहीं है महाराजा एक्सप्रेस, टिकट की कीमत जानकर रह जायेंगे दंग

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेवन में दो शाही रेस्त्रां भी हैं, जिसमें से एक का नाम मयूर महल और दूसरे का रंग महल है। इसमें यात्रियों की पूरी शाही अंदाज में खातिरदारी होती है। महाराजा पैलेस ट्रेन में जिन बर्तनों में खाना परोसा जाता है उन पर 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी होती है।

चम्मच व कांटे भी सोने की परत चढ़े हुए होते हैं। इस ट्रेन में एक सफारी बार नाम से डिब्बा है। इसमें मनोरंजन के लिए कैरम, चेस और कई विदेशी खेल के किट मौजूद हैं। इस डिब्बे में एक बार भी है। जहां से यात्री शराब पी सकते हैं।

"