मुंबईः हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने जोरदार डांस के लिए सिर्फ हरियाणा में ही नहीं पूरे देश में मशहूर हैं. उनके डांस वीडियोज अक्सर ही सोशल मीडिया पर कहर बरपाते रहते हैं. लेकिन वहीं इन दिनों सपना चौधरी को एक हरियाणवी डांसर खासी टक्कर देती दिख रही हैं. ये डांसर हैं सुनीता बेबी जो अपने डांस के चलते काफी सुर्खियों में हैं.
सुनीता बेबी इंटरनेट पर धमाल मचा रही है

अपनी डांस परफॉर्मेंस से सुनीता बेबी ना सिर्फ इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं, बल्कि अपनी अदाओं से भी सबका दिल लूट रही हैं. सुनिता बेबी का जबरदस्त डांस यूट्यूब पर छाया हुआ है. वीडियो में सुनीता बेबी सलमान खान की फिल्म ‘हेलो ब्रदर’ के गाने ‘हटा सावन की घटा’ पर डांस करती दिख रही हैं. जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
लोग उनकी तुलना सपना चौधरी के डांस से कर रहे हैं

वीडियो में सुनीता बेबी की अदाएं देखने के बाद लोग उनकी तुलना सपना चौधरी के डांस से कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो सुनीता बेबी के ठुमके देखने के बाद यहां तक कह दिया कि सपना चौधरी भी उनके आगे फेल हैं. सुनीता बेबी के इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर अभी तक काफी बार देखा जा चुका है.
इस डांस को लाखों व्यूज मिल चुके हैं

वायरल हो रहे वीडियो में सुनीता बेबी की अदाएं देखने के बाद लोग उनकी तुलना सपना चौधरी के डांस से कर रहे हैं। अब तक इस डांस को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और उन्हें सपना चौधरी की टक्कर का माना जा रहा है। गौरतलब है कि डांसर सपना चौधरी फिलहाल डांस शो नहीं कर रही है क्योंकि हाल ही में वे मां बनी है। सपना चौधारी ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी शेयर की थी।
