Posted inक्रिकेट

अब बुढ़ापे पर लग सकता है रोक, इस थैरेपी से दिखेंगे हरदम जवान

अब बुढ़ापे पर लग सकता है रोक, इस थैरेपी से दिखेंगे हरदम जवान

चीन के वैज्ञानिक ने एक रिसर्च में लगे हुए हैं। चीनी साइंटिस्ट का दावा है कि इंसान के उम्र को वे रोक सकते हैं। ऐसा ही कुछ एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, अगर ये सफल रहा तो लोग अपने बुढ़ापे पर कंट्रोल कर सकते हैं।

ज़िंदगी 25 % बढ़ सकती है

चीनी वैज्ञानिक ने एक ऐसी जीन थैरेपी की खोज की है जिसकी वजह से इंसान अपने आयु को थोड़ा और लंबा सकता है। यानी कि इंसान ज्यादा दिन तक जवान दिख सकता है। इस थैरेपी को वैज्ञानिक ने चूहों पर आजमा कर देखें जिसमे 25% ज़िंदगी बढ़ गई।

एजिंग के लिये जिन की खोज

अब बुढ़ापे पर लग सकता है रोक, इस थैरेपी से दिखेंगे हरदम जवान

रॉयर्ट्स खबर के अनुसार, साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन जर्नल में इस थेरैपी को लेकर एक खबर प्रकाशित हुआ है। जिसमे बताया है कि वैज्ञानिक ने ऐज के लिये जिम्मेदार kat7 जीन की खोज किये है। और इसको निष्क्रिय करने से ऐज पर कंट्रोल किया जा सकता है।

थैरेपी की खोज करने वाले प्रोफेसर

चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज (CAS) में इंस्टीट्यूट ऑफ जूलॉजी के 40 वर्षीय प्रोफेसर कू जिंग (Qu Jing) और उनकी टीम ने इस थैरेपी की खोज की है। उन्होंने कहा कि इस विशिष्ट जीन थैरपी पर काम करते हुए ऐसे नतीजे मिलने से उत्साहित हैं।

रिजल्ट जल्द ही दिखेंगे

प्रोफेसर ने कहा कि इस थैरेपी का प्रयोग पहले चूहे पर किया गया, जिसके बाद 6-8 महीने के बाद सुधार और उनमें मजबूती देखने को मिला। इसके बाद इनके जीवन में 25 फिसदी बढ़ोतरी देखने को मिला है। दुनिया में ये पहली बार देखने को मिला है।

लेंटिवयरल वेक्टर थैरेपी करेगा मदद

अब बुढ़ापे पर लग सकता है रोक, इस थैरेपी से दिखेंगे हरदम जवान

वैज्ञानिको के अनुसार 1000 जीन्स की जांच के बाद 100 ऐसे जीन्स की खोज की गई जो kat7 कोशिकाओं में बुढ़ापे के कारण थे, इसके बाद वैज्ञानिकों ने लेंटीवायरल वेक्टर (Lentiviral Vector) थैरेपी का इस्तेमाल कर चूहों के लिवर में मौजूद kat7 जीन्स को असक्रिय कर दिया।

जल्द शुरू होगा इंसानों पर क्लीनिक ट्रायल

वैज्ञानिक के चूहे पर सफल परीक्षण के बाद अब इंसानों के शरीर में kat7 जिन की खोज शुरू करना चाह रहे हैं। ताकि इंसानों के उम्र पर काबू पा सके। इस ट्रॉयल के लिये गॉवरमेंट से अनुमति मांगे हैं, अनुमति मिलने के बाद इंसानों पर क्लिनिक ट्रॉयल शुरू कर दिया जाएगा।

अब बुढ़ापे पर लग सकता है रोक, इस थैरेपी से दिखेंगे हरदम जवान

इससे लोगो को होंगे फायदे

जानकारी के अनुसार, अगर ये थैरेपी विकसित होती है तो इंसानों में बुढ़ापे से संबंधित कई बीमारियों के इलाज किया जा सकता है। और इंसान ज्यादा दिन जवान रह सकते है।