Aakash Chopra Kl Rahul के लिए उतरे मैदान में, कुछ ऐसा ट्विट करके किया बचाव
भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर विवाद लगातार गरमाता ही चला जा रहा है। केएल राहुल के खराब फॉर्म को लेकर लगातार उनके ऊपर निशाना साधा जा रहा है जिसमे पूर्व गेंदबाज व्यंकटेश प्रसाद प्रमुख रूप में नजर आ रहे थे। बीते 11 फरवरी से रोजाना व्यंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ट्विटर के माध्यम से केएल राहुल को कटघरे में खड़ा कर रहें है।
आकाश चोपड़ा ने किया केएल राहुल का बचाव
ऐसे में जब वेंकटेश प्रसाद सहित कई सारे क्रिकेट प्रेमी लगातार केएल राहुल के खराब फॉर्म की आलोचना कर रहे हैं इसी बीच पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) उनके समर्थन में उतर आए हैं। आकाश चोपड़ा ने भी एक लंबा चौड़ा ट्वीट करते हुए और विदेशी सरजमीं पर केएल राहुल की बल्लेबाजी के प्रदर्शन के आंकड़े जारी करते हुए उनके समर्थन में ट्वीट किया है।
Indian batters in SENA countries. May be, this is the reason selectors/coach/captain are backing KLR. He’s played 2 Tests at home (ongoing BGT) during this period
No, I don’t need a BCCI role as a selector/coach
I don’t need any mentor, coaching role at any IPL team either 🙏 pic.twitter.com/qV6qo6Plvt— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 21, 2023
आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा, “SENA देशों जैसे साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया मे भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन दखिए। शायद इसी कारण से सलेक्टर्स या कोच या कप्तान केएल राहुल को बार बार मौका दे कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान होम ग्राउंड में 2 टेस्ट बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ही खेले हैं। मुझे सलेक्टर या कोच के तौर पर BCCI में कोई भूमिका की लालसा नहीं है। IPL की किसी टीम में भी मेंटर या कोच का रोल नहीं चाहिए।”
यहां में आप देख पा रहे होंगे कि कैसे आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल (KL Rahul) का बचाव करते हुए कुछ आंकड़े जारी किए हैं। दरअसल आकाश चोपड़ा का यह जवाब विशेष तौर पर वेंकटेश प्रसाद के लिए भी था। बीते कुछ दिनों से आकाश चोपड़ा भी व्यंकटेश प्रसाद को ट्विटर के ऊपर जवाब देते दिखाई दे रहे थे।
व्यंकटेश और आकाश में हुई थी बहस
बता दें कि केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच में केवल 20 और दूसरे टेस्ट मैच में केवल 18 रन बनाए जिसके चलते लगातार वेंकटेश प्रसाद उन्हें टीम से बाहर करने की मांग करते ट्वीट कर रहे थे। इसी का जवाब देते हुए तुरंत आकाश चोपड़ा ने उनके ट्वीट के ऊपर रिट्वीट करते हुए कहा था कि व्यंकटेश भाई कम से कम मैच तो खत्म हो जाने देते। हम सभी जानते हैं कि यह टाइमिंग का खेल है। थोड़ा सब्र कर लीजिए।
आकाश चोपड़ा के ट्वीट का जवाब देते हुए वेंकटेश प्रसाद ने भी कहा था कि वह खुद को खुद की जगह पर सही महसूस कर रहे हैं। इसके बाद बिना नाम लिए उन्होंने आकाश चोपड़ा के ऊपर फिर तंज कसते हुए कहा था कि कुछ लोग सोचते हैं मैं केएल राहुल का व्यक्तिगत दुश्मन हूं लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं। में केएल राहुल की क्षमता और उनकी प्रतिभा का सम्मान करता हूं। लेकिन कुछ बातें ऐसी है जो वर्तमान में टीम को नुकसान पहुंचा रही है।