हॉलीवुड अभिनेता एलेक बाल्डविन ने फिल्म सेट पर चलाई गोली, एक महिला की मौत, डायरेक्टर घायल

मैक्सिको : न्यू मैक्सिको में फिल्म सेट पर गलती से गोली चलने के कारण महिला सिनेमैटाग्राफर हलिना हचिन्स की मौत हो गई. वहीं,फिल्म के डायरेक्टर घायल हो गए हैं. बता दें कि फिल्म सेट पर शूटिंग के दौरान हॉलीवुड एक्टर एलेक बाल्डविन ने सेट पर गलती से गोली चला दी. जिसमें एक सिनेमैटाग्राफर की मौत हो गई. बता दे कि एक्टर ने जिस गन का गोली चलाई थी. उस गन का इस्तेमाल फिल्मों को सूट करने में किया जा रहा था.

फिल्म सेट पर चली गोली

हॉलीवुड अभिनेता एलेक बाल्डविन ने फिल्म सेट पर चलाई गोली, एक महिला की मौत, डायरेक्टर घायल
बता दें कि यह घटना न्यू मैक्सिको में सेंटा-फे-फिल्म सेट पर फिल्म ‘रस्ट’ की शूटिंग के दौरान हुई है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रोप गन असली गोलियों से भरी हुई थी या उसमें थियोट्रिकल ब्लैंक्स में इस्तेमाल हुआ मलबा छुटा था. इस मामले को लेकर अभी तक कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है. हालांकि पुलिस घटना की जांच कर रही हैं.

फिल्म निर्माताओं साधी चुप्पी

हॉलीवुड अभिनेता एलेक बाल्डविन ने फिल्म सेट पर चलाई गोली, एक महिला की मौत, डायरेक्टर घायल
यह घटना जानबूझकर की गई है या गलती से हुआ है. इस मामले में फिल्म के निर्माता और प्रतिनिधियों ने चुप्पी साध ली है. इस बीच हादसे में अपनी जान गवां चुकी सिनेमैटाग्राफर हलिना हचिन्स को लोगों ने श्रद्धांजलि दिया. हलिना हचिन्स को श्रद्धांजलि को देते हुए जेम्स कलन ने लिखा कि- ‘मैं तुम्हें याद करुंगा मेरे दोसेत.’ एक अन्य दोस्त ने कहा कि- ‘मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे अंदर से हवा निकल गई है, आप बहुत याद आएंगी.’

"