Video: बिग बॉस से निकलते ही फहमान खान के साथ बेशर्म हुई Archana Gautam, फराह की पार्टी में किया रोमांटिक डांस∼
VIDEO: बिग बॉस से निकलते ही फहमान खान के साथ बेशर्म हुई Archana Gautam, फराह की पार्टी में किया रोमांटिक डांस∼

VIDEO: बिग बॉस से निकलते ही फहमान खान के साथ बेशर्म हुई Archana Gautam, फराह की पार्टी में किया रोमांटिक डांस∼

Archana Gautam: कलर्स टीवी का सबसे मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 16 अब खत्म हो चुका है। इस शो को अब नया विनर मिल चुका है। शो खत्म होने के बाद शो की टेंपरेरी होस्ट रही फराह खान धमाकेदार पार्टी थ्रो कर दी है। जिसमें बिग बॉस 16 के लगभग सभी कंटेस्टेंट पहुंचते हुए नजर आए। इस ग्रैंड पार्टी में कंटेस्टेंट के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी नजर आए और पार्टी में रंगीन माहौल बना दिया।

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट पहुँचे फराह खान की पार्टी में

Video: बिग बॉस से निकलते ही फहमान खान के साथ बेशर्म हुई Archana Gautam, फराह की पार्टी में किया रोमांटिक डांस∼
Video: बिग बॉस से निकलते ही फहमान खान के साथ बेशर्म हुई Archana Gautam, फराह की पार्टी में किया रोमांटिक डांस∼

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रह चुकी प्रियंका चौधरी, श्रीजीता डे सभी ने पार्टी में चार चांद लगा दिए आपको बता दें कि इस पार्टी में बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट अर्चना गौतम भी मौजूद थी। पार्टी में इन्होंने ही सबसे ज्यादा चार चांद लगाए और सभी कंटेस्टेंट से दो कदम आगे निकली। अर्चना गौतम (Archana Gautam) ने पार्टी के दौरान ऐसा डांस किया की सभी की आँखे खुली की खुली रह गयी।

अर्चना गौतम ने बरपाया कहर

Video: बिग बॉस से निकलते ही फहमान खान के साथ बेशर्म हुई Archana Gautam, फराह की पार्टी में किया रोमांटिक डांस∼
Video: बिग बॉस से निकलते ही फहमान खान के साथ बेशर्म हुई Archana Gautam, फराह की पार्टी में किया रोमांटिक डांस∼

बॉलीवुड की दिग्गज कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर इस पार्टी के दौरान के कुछ वीडियो साझा करती हुई नजर आई है। इस पार्टी में सभी कंटेस्टेंट के साथ-साथ सानिया मिर्जा भी चार चांद लगाते हुए नजर आ रही है। बता दे हाल ही में अर्चना गौतम ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी के दौरान के कुछ वीडियो साझा करती हुई नजर आई। जिसमें उन्होंने सुम्बुल तौकीर खान के को-स्टार फहमान खान (Fahman Khan) के साथ जमकर ठुमके लगाए।

अर्चना गौतम ने फहमान खान के साथ किया डांस

वायरल हो रहे वीडियो में अर्चना गौतम बेशर्म रंग गाने पर रोमांटिक डांस करती हुई नजर आ रही है। वह इस गाने पर सुम्बुल के कोस्टार फहमान खान के साथ रोमांटिक डांस करती हुई दिखाई दी। उनकी डांसिंग स्किल देखकर सभी फैंस दंग रह गए। उनके एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि आपकी केमिस्ट्री तो हर शख्स के साथ जमती है। चाहे आप बिग बॉस के अंदर हो या फिर बाहर रहो। वही उनके सभी फैंस ने उनके इस डांसिंग स्किल पर बेहद प्यार लुटाया।

 

ये भी पढ़िये : सिर्फ 3 विकेट और लेकर रविचंद्रन अश्विन तोड़ देंगे अनिल कुंबले का एक और बड़ा रिकॉर्ड

VIDEO: आशिक मिजाज हार्दिक पांड्या की दूसरी शादी के गवाह बनने पहुंची टीम इंडिया, विराट-केएल ने पत्नी के साथ की खास एंट्री