सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर मीडिया कवरेज से नाराज हुए कलाकार, गौहर खान ने बताया शर्मनाक

मुंबई: टीवी ने एक और अपना चमकता सितारा खो दिया है. जी हां बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितम्बर को हार्ट अटैक होने से निधन हो गया है. उनके निधन ने सभी को अंदर से तोड़ दिया है.किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर मीडिया कवरेज से नाराज हुए कलाकार, गौहर खान ने बताया शर्मनाक

 

बता दें सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद सोशल मीडिया पर टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए सितारे श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे अच्छी दोस्त कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल, अली गोनी, असीम रियाज, पारस छाबड़ा, राजकुमार राव जैसे कई सेलिब्रिटीज एक्टर अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए श्मशान घाट पहुंचे थे. सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार 3 सितंबर, शुक्रवार की शाम को मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट में किया गया.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर मीडिया कवरेज से नाराज हुए कलाकार, गौहर खान ने बताया शर्मनाक

चहेते स्टार सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के दौरान ओशिवारा शमशान घाट में बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिली थी. वहां पर पुलिस की कड़ाई भी थी जिसके चलते दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ के परिजनों और मित्रों को श्मशान घाट के अंदर जाने के लिए बहुत कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके अंतिम संस्कार की वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही हैं.

हार्ट अटैक की वजह से सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को कहा अलविदा

जानकारी के मुताबिक अंतिम संस्कार के दौरान कवरेज के लिए बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी वहां पर मौजूद थे, जिसके बाद एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से लेकर गौहर खान, सुयश राय, राहुल वैद्य जैसे सितारों ने नाराजगी जाहिर की है. इन सेलिब्रिटीज ने पैपराजी की जमकर क्लास भी लगाई है.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर मीडिया कवरेज से नाराज हुए कलाकार, गौहर खान ने बताया शर्मनाक

सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा के दौरान पैपराजी तस्वीरें और वीडियो ले रहे थे, जिसकी आलोचना की गई और दिवंगत अभिनेता के परिवार को शांति से शोक मनाने देने की बात कही गई थी. सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान उनकी सबसे अच्छी दोस्त शहनाज गिल को लेकर हुए मीडिया का व्यवहार कुछ इस तरह रहा था जिसके कारण से इन कलाकारों ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जताई है.

कलाकारों ने नाराजगी जाहिर करते हुए मीडिया और खासकर पैपराजी पर अमानवीय होने का आरोप लगाया है. गौहर खान, जरीन खान, सुयश राय और दिशा परमार ने असंवेदनशील बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है. सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त और एक्ट्रेस गौहर खान ने तो इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया है.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर मीडिया कवरेज से नाराज हुए कलाकार, गौहर खान ने बताया शर्मनाक

मीडिया और पैपराजी की आलोचना करते हुए सितारों ने इन्स्टाग्राम पर जताई नाराजगी

दरअसल, दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का परिवार शुरू से ही इस हादसे से मीडिया को दूर रखने का प्रयास कर रहा था परंतु जैसे ही मीडिया में सिद्धार्थ शुक्ला की मौत को लेकर कोई थ्योरी आती, उससे पहले ही परिवार में इसे एक्सीडेंटल डेथ बताया और एक्टर की अंतिम यात्रा के दौरान ओशिवारा शमशान घाट से दूर ही रखा गया. हालांकि इसके बावजूद भी वहां पर मीडिया की भारी मौजूदगी रही और अंतिम संस्कार के दौरान वीडियो और फोटो क्लीक की गई.

 

सिद्धार्थ का यूं अचानक जाना सभी को आहत कर रहा है लेकिन शहनाज गिल तो पूरी तरह से टूट गई हैं.जब एक्टर के अंतिम संस्कार के दौरान शहनाज ओशेवारा श्मशान घाट पर पहुंचीं तो मीडिया कर्मियों और फोटोग्राफर्स ने उनको चारों तरफ से घेर लिया था, जिसके बाद वह कड़ी मशक्कत से अंदर जा पाई.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर मीडिया कवरेज से नाराज हुए कलाकार, गौहर खान ने बताया शर्मनाक

 

मीडिया की इतनी भारी भीड़ थी कि शहनाज के भाई शाहबाज और पुलिसकर्मियों ने उनको किसी तरह बाहर निकाला था और शहनाज मुश्किल से श्मशान घाट के अंदर पहुंच पाई थीं. जब उन्होंने शहनाज की ऐसी तस्वीर देखी तो सितारों ने अपनी नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया. गौहर खान इससे बहुत ज्यादा नाराज हुईं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि “ये शर्मनाक है! मीडिया हाउस को इस तरह की कवरेज के लिए शर्म आनी चाहिए. हमें अपना सिर शर्म से झुका लेना चाहिए, जब किसी ने किसी अपने को खोया हो. शर्मिंदा हूं, बहुत शर्मिंदा.”

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर मीडिया कवरेज से नाराज हुए कलाकार, गौहर खान ने बताया शर्मनाक

गौहर खान ने अपने इन्स्टा स्टोरी में लिखा, ये शर्मनाक है

इस पूरे मामले पर राहुल वैद्य ने यह लिखा है कि मुझे लगता है कि हमारे देश को अंतिम संस्कार प्रबंधन एजेंसी की सख्त जरूरत है. वहीं कुशाल टंडन ने लिखा है कि “जो सितारे अपनी फोटो क्लिक कराने के लिए मीडिया के सामने अपना मास्क उतार रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए। जो कुछ भी हो रहा है, उस पर गुस्सा आ रहा है. अगर आप सच में श्रद्धांजलि देना चाहते हैं तो इसे अवसर बनाने की बजाय दिवंगत आत्मा के लिए थोड़ी प्रार्थना करें। दुख है, मुझे माफ करना सीख सिड.”

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर मीडिया कवरेज से नाराज हुए कलाकार, गौहर खान ने बताया शर्मनाक

सुयश राय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के माध्यम से यह लिखा है कि “कृपया!! डियर मीडिया यह बहुत ही अच्छा लगता है कि कैसे आप आते हैं और हमारे कार्यक्रमों का हिस्सा बनते हैं और खुशी का हिस्सा बनते हैं और मुझ पर विश्वास करते हैं, हम वास्तव में इसकी सराहना करते हैं और इससे छुआ हुआ महसूस करते हैं. लेकिन, आज के दिन जब किसी ने अपना प्यार खो दिया है आप सभी को उन्हें उनके अपने स्थान पर रहने देना चाहिए और उन्हें अपना समय देना चाहिए उनके अपने के साथ. ताकि, वह उन्हें सुकून से एक आखिरी गुडबाय कह सकें.” उन्होंने आगे यह लिखा है कि “जानता हूं आप अपना काम कर रहे हैं लेकिन यह मेरी दिल से रिक्वेस्ट है कि ऐसे मौंको को सिर्फ परिवार तक ही सीमित रहने दें.”

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर मीडिया कवरेज से नाराज हुए कलाकार, गौहर खान ने बताया शर्मनाक

सुयश राय ने कहा – “जानता हूं आप अपना काम कर रहे हैं. लेकिन परिवार को आखिरी गुड बॉय …

अगर हम इस पूरे मामले को देखें तो मीडिया और खासकर पैपराजी ने तस्वीरें वग़ैरह निकालने का प्रयत्न किया, जो वास्तव में बहुत गलत और शर्मनाक था. जिसकी आलोचना की गई और यह कहीं ना कहीं उचित भी है.  मीडिया और पैपराजियों को ऐसे मुद्दों पर संवेदनशीलता का परिचय देना चाहिए, जिसकी कमी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार में दिखाई दी.

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर मीडिया कवरेज से नाराज हुए कलाकार, गौहर खान ने बताया शर्मनाक

"