Asif Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, Pcb ने लगाया दो साल का बैन∼
Asif Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, PCB ने लगाया दो साल का बैन∼

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, PCB ने लगाया दो साल का बैन∼

Asif Afridi: पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मैच फिक्सिंग में फंसना कोई बड़ी बात नहीं है। पाकिस्तान का इतिहास दागी खिलाड़ियों से भरा  रहा है। अब मैच फिक्सिंग की किताब में पाकिस्तान के एक और सीनियर खिलाड़ी का नाम भी शामिल हो गया है। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को दोषी पाए जाने के बाद उस पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

हम बात कर रहे हैं लेफ्ट आर्म स्पिनर आसिफ अफरीदी (Asif Afridi) की। पीसीबी ने इस गेंदबाज पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। मैच फिक्सिंग के दोषी इस खिलाड़ी पर अब 12 सितंबर 2024 तक क्रिकेट से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

किन मैचों का नहीं बन पाएंगे हिस्सा

Asif Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, Pcb ने लगाया दो साल का बैन∼
Asif Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, Pcb ने लगाया दो साल का बैन∼

पीसीबी ने आसिफ अफरीदी (Asif Afridi) को अगले दो साल के लिए घरेलू क्रिकेट, पीएसएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया है। आपको बता दें कि आसिफ अफरीदी ने कश्मीर प्रीमियर लीग में हिस्सा लिया था और वहां रावलकोट हॉक्स टीम के लिए खेलते हुए इस खिलाड़ी ने मैच फिक्सिंग को अंजाम दिया था।

पीसीबी ने मैच फिक्सिंग पर बयान देते हुए कहा कि आसिफ अफरीदी (Asif Afridi) को अनुच्छेद 2.4.10 के उल्लंघन के लिए दो साल के लिए प्रतिबंधित किया गया है, जबकि उन्हें अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघन के लिए छह महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। अपात्रता की दोनों अवधियाँ साथ-साथ चलेंगी और यह आगे भी बढ़ सकती है। इसके साथ ही पीसीबी मे ये भी कहा कि निलंबन प्रक्रिया उनके पिछले निलंबन के दिन से शुरू होगा, जो कि 12 सितंबर 2022 को शुरू हुआ था।

जानिए कौन हैं आसिफ अफरीदी

Asif Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, Pcb ने लगाया दो साल का बैन∼
Asif Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, Pcb ने लगाया दो साल का बैन∼

आसिफ अफरीदी (Asif Afridi) पाकिस्तान के सीनियर लेफ्ट आर्म गेंदबाजों में से एक हैं। इस खिलाड़ी ने 35 प्रथम श्रेणी मैचों में 118 विकेट लिए हैं। लिस्ट ए में उनके नाम 59 विकेट हैं। अफरीदी ने टी20 में 63 विकेट लिए हैं। बाबर आजम का विकेट भी आसिफ अफरीदी ने लिया है। आसिफ अफरीदी पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेल चुके हैं। वहीं, आसिफ घरेलू क्रिकेट में खैबर पख्तूनख्वा के लिए खेल चुके हैं। इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी का भी बयान सामने आया है।

नजम सेठी ने दिया बयान

Asif Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, Pcb ने लगाया दो साल का बैन∼
Asif Afridi: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, Pcb ने लगाया दो साल का बैन∼

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी (Pakistan Cricket Board President Najam Sethi) ने कहा, “पीसीबी को एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को दो साल के लिए निलंबित करने में कोई खुशी नहीं है, लेकिन हमारे पास इस तरह के अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की दृष्टिकोण है।”

इससे पहले पाकिस्तान के कई खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में फंस चुके हैं। सलीम मलिक से लेकर आजीवन प्रतिबंधित अता उर रहमान, सलमान बट,  मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर ने भी मैच स्पॉट फिक्सिंग जैसी जघन्य हरकत को अंजाम दिया है।

 

ये भी पढ़िये : Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी टीम इंडिया, देखें किसे मिल रहा हैं मौका

अब की बार 500 पार! स्टीव स्मिथ ने टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को दी खुल्ली चेतावनी, बोले – सारे रिकॉर्ड तोड़ूंगा