ऑस्ट्रेलिया को मिला Ravichandran Ashwin का डुप्लीकेट गेंदबाज, अब टीम में शामिल करके भारत को दी चेतावनी ∼
ऑस्ट्रेलिया को मिला Ravichandran Ashwin का डुप्लीकेट गेंदबाज, अब टीम में शामिल करके भारत को दी चेतावनी ∼

ऑस्ट्रेलिया को मिला Ravichandran Ashwin का डुप्लीकेट गेंदबाज, अब टीम में शामिल करके भारत को दी चेतावनी ∼

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाने वाला है। सीरीज शुरू होने से पहले ही बीते दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी की पूरी टीम प्रैक्टिस के लिए भारत पहुंच चुकी है। वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया की टीम बेंगलुरु में क्रिकेट मैदान पर प्रैक्टिस कर रही है।

स्पिन गेंदबाजी के लिहाज से भारत के लिए अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। ऐसे में निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दोनों भी दिग्गज स्पिनर गेंदबाज खतरा बन सकते हैं। इसलिए रविचंद्रन अश्विन का जवाब डट कर देने के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक ऐसे शख्स को गेंदबाजी अभ्यास के लिए बुलाया है जो रविचंद्रन अश्विन का डुप्लीकेट है।

कौन है यह अश्विन का डुप्लीकेट?

ऑस्ट्रेलिया को मिला रविचंद्रन अश्विन का डुप्लीकेट गेंदबाज, अब गावस्कर ट्रॉफी में भारत को देगा कड़ी टक्कर

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेंगलुरु में गेंदबाजी के अभ्यास के लिए जिस शख्स को बुलाया है वह 21 वर्षीय महेश पीथीया (Mahesh Pithiya) है। पिछले साल ही महेश ने बड़ौदा की तरफ से प्रथम श्रेणी में अपना डेब्यू किया है। निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ अभ्यास करना महेश के लिए बड़ी बात है और उन्हें इस वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान भी मिल चुकी है।

जानकारी के मुताबिक महेश नाम का यह लड़का रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को अपना आदर्श मानता है। वह हमेशा से ही रविचंद्रन अश्विन की तरह गेंदबाजी करके उन्हीं के नक्शे कदम पर चलना चाहता है। इतना ही नहीं बल्कि महेश रविचंद्रन अश्विन से एक बार मिलने की भी ख्वाहिश रखता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ अभ्यास करना इस शख्स के लिए सचमुच बहुत बड़ी बात है।

स्पिन पिच तैयार कर रहा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया को मिला रविचंद्रन अश्विन का डुप्लीकेट गेंदबाज, अब गावस्कर ट्रॉफी में भारत को देगा कड़ी टक्कर

ऑस्ट्रेलिया की टीम के द्वारा बताया गया है कि बीसीसीआई ने उन्हें प्रैक्टिस मैच के लिए हरी पिच दी है। हरी पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए बिल्कुल भी सही नहीं होती। जबकि टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजी का काफी उपयोग होना है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने प्रैक्टिस मैच नहीं खेलने का फैसला किया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम बेंगलुरु में ही एक पुरानी और टूटी फूटी पिच को तैयार कर रही है और उसी से प्रैक्टिस करेगी।

 

ये भी पढ़िये : 15 साल की उम्र में बन चुके थे लीड एक्टर, फिर एक हादसे ने बर्बाद कर दिया पूरा फिल्मी करियर, रुला देगी ये दर्दभरी कहानी

UTK vs KRA: श्रेयस ने बचाई मयंक के टीम की लाज, उत्तराखंड को रौंदकर कर्नाटक को दिलाई सेमीफाइनल की टिकट