अक्षर पटेल ने उड़ाई ऑस्ट्रेलिया स्पिनर की धज्जियां, राहुल और पुजारा को दी सीख, वीडियो वायरल

दिल्ली में चल रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत की हालत थोड़ी खस्ता दिखाई दे रही है। पहले आज सुबह बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय ओपनर केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिककर नहीं खेल पाया। लेकिन, अब अक्षर पटेल और आर अश्विन ने मोर्चा संभाल रखा है। इस दौरान अक्षर पटेल (Axar Patel) के बल्ले से कुछ बेहतरीन शॉट्स भी देखने को मिले हैं।

पटेल ने दिखाया दम

अक्षर पटेल ने उड़ाई ऑस्ट्रेलिया स्पिनर की धज्जियां, राहुल और पुजारा को दी सीख, वीडियो वायरल

भारतीय टीम के सात विकेट गिर चुके हैं। लेकिन, अक्षर पटेल और आर अश्विन ने टीम के लिए मोर्चा संभाल लिया है। अक्षर पटेल (Axar Patel) ने तो फायर भी शुरू कर दिया है। अक्सर ने विराट कोहली का विकेट लेने वाले मैथ्यू कुह्नमैन पर सेंध लगाकर सीधा हमला बोला। अक्षर ने मैथ्यू कुह्नमैन की दो गेंदों पर बैक-टू-बैक एक चौका और एक जबरदस्त छक्का लगाया है। उनके इन शॉट्स को देखकर रोहित, पुजारा और विराट को कुछ सीखना चाहिए।

दरअसल अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मैथ्यू कुह्नमैन की गेंद पर आतिशी छक्का लगाया। कुह्नमैन ने पटेल को अंदर की तरफ बॉल डाली, लेकिन पहले से तैयार पटेल ने घुटना मोड़ा और बॉल को जमीन से खोदकर हवाई यात्रा पर रवाना कर दिया। बॉल गोली की रफ्तार से भी तेज बाउंड्री के पार चली गई हैं। पटेल की बल्लेबाजी से स्टेडियम में भी दर्शकों के बीच जोश भर गया। बीसीसीआई ने भी उनके इन शानदार शॉट्स के वीडियो को टीवी ट्वीट के माध्यम से शेयर किया है।

अश्विन-पटेल ने बचाई लाज

अक्षर पटेल ने उड़ाई ऑस्ट्रेलिया स्पिनर की धज्जियां, राहुल और पुजारा को दी सीख, वीडियो वायरल

दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं, मगर अक्षर पटेल (Axar Patel) और आर अश्विन मोर्चा संभाल लिया है। आपको बता दें कि अक्षर पटेल 74 और आर अश्विन ने 37 रनों की पारी खेली। आपको बता दें कि भारतीय टीम ने 262 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 1 रन की लीड मिली। वहीं अब भारतीय फैंस को भी इन दोनों बल्लेबाजी के बदौलत मैच जीतने की उम्मीद जग चुकी है।

बता दें कि यह टेस्ट मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास। वहीं इस सीरीज की बात करें तो सीरीज का पहला मैच नागपूर में खेला गया था और भारतीय टीम ने वो 1 पारी और 132 रनों से अपने नाम किया था। उस मैच में भी पटेल ने शानदार पारी खेली थी और शतक से जरा सा चूक भी गए थे।

 

इसे भी पढ़ें:-

दिल्ली में भारतीय दर्शकों ने की शर्मनाक हरकत, स्मिथ को देख लगाए ‘सैंडपेपर’ के नारे: वीडियो वायरल

VIDEO: “चल पठान आउट करके दे”, विराट ने रवींद्र जडेजा को दिया नया नाम, स्टंप माइक में कैद हुई कोहली की आवाज

"