सौरव गांगुली के घर से आने वाले विकेटकीपर Probir Sen का हुआ निधन, मैच के अगले ही दिन ही घटी बड़ी दुर्घटना ∼
सौरव गांगुली के घर से आने वाले विकेटकीपर Probir Sen का हुआ निधन, मैच के अगले ही दिन ही घटी बड़ी दुर्घटना ∼

सौरव गांगुली के घर से आने वाले विकेटकीपर Probir Sen का हुआ निधन, मैच के अगले ही दिन ही घटी बड़ी दुर्घटना ∼

Probir Sen: भारतीय क्रिकेट में जब – जब बंगाल से प्रतिनिधित्व की बात होती है तो निश्चित तौर पर सबसे पहले नाम सौरव गांगुली का ही आता है। बहुत ही गहराई से अगर देखा जाए तो रिद्धिमान साहा और मनोज तिवारी जैसे नाम भी बंगाली क्रिकेट से सामने आते रहे हैं। लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी था जो बंगाल से भारतीय क्रिकेट में आने वाला सबसे पहला खिलाड़ी रहा। जिसके बारे में शायद आप ने कभी सुना भी नहीं होगा लेकिन यह खिलाड़ी बहुत ही धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज था। दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं बंगाली क्रिकेटर प्रोबीर सेन (Probir Sen) की जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।

मैच खेलकर खत्म हुआ खिलाड़ी का करियर

सौरव गांगुली के घर से आने वाले विकेटकीपर Probir Sen का हुआ निधन, मैच के अगले ही दिन ही घटी बड़ी दुर्घटना ∼
सौरव गांगुली के घर से आने वाले विकेटकीपर Probir Sen का हुआ निधन, मैच के अगले ही दिन ही घटी बड़ी दुर्घटना ∼

हम बात कर रहे हैं सबसे पहले बंगाली क्रिकेटर प्रोबीर सेन की जिन्होंने साल 1948 से लेकर 1952 तक छोटे से कार्यकाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना महत्वपूर्ण योगदान भारत के लिए दिया। अपने करियर में उन्होंने केवल 14 टेस्ट क्रिकेट खेले। जिसमें 11 स्टंपिंग और 20 मैच लपक कर शानदार विकेटकीपिंग का प्रमाण भी दिया। वो एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज थे जिनका करियर काफी ज्यादा छोटा रहा।

घरेलू क्रिकेट में रहा शानदार करियर

सौरव गांगुली के घर से आने वाले विकेटकीपर Probir Sen का हुआ निधन, मैच के अगले ही दिन ही घटी बड़ी दुर्घटना ∼
सौरव गांगुली के घर से आने वाले विकेटकीपर Probir Sen का हुआ निधन, मैच के अगले ही दिन ही घटी बड़ी दुर्घटना ∼

बता दे कि प्रोबीर सेन निचले क्रम के बल्लेबाज थे। उन्हें लगभग 15 साल तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने अपने करियर में कुल 2580 रन बनाए जिसमें 3 शतक शामिल थे। अपने इस फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने कुल 143 विकेट हासिल किए और 170 कैच लपकने का काम किया। वो एक ऐसे ऑल राउंडर खिलाड़ी थे जो बल्लेबाज, गेंदबाज और विकेटकीपर सबकुछ करते थे जिन्होंने बंगाल के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था।

43 साल की उम्र में ही हार्ट अटैक से हुआ निधन

सौरव गांगुली के घर से आने वाले विकेटकीपर Probir Sen का हुआ निधन, मैच के अगले ही दिन ही घटी बड़ी दुर्घटना ∼
सौरव गांगुली के घर से आने वाले विकेटकीपर Probir Sen का हुआ निधन, मैच के अगले ही दिन ही घटी बड़ी दुर्घटना ∼

साल 1954-55 के दौरान प्रोबीर सेन ने उड़ीसा के खिलाफ घरेलू क्रिकेट में शानदार तरीके से हैट्रिक लेने का काम किया था। उम्र के लगभग 40 साल होने तक उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपना बेहतर प्रदर्शन और योगदान दिया। लेकिन दुर्भाग्य से 43 साल की उम्र में ही हार्ट अटैक की वजह से उन्हें इस दुनिया को छोड़कर जाना पड़ा। प्रोबीर सेन अपने जीवन के अंतिम पड़ाव तक क्रिकेट को ही समर्पित रहे।

27 जनवरी 1970 के दिन हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई। लेकिन मौत से ठीक 1 दिन पहले उन्होंने कोलकाता के खिलाफ मैच खेला था। कोई नहीं जानता था कि यह बेहतरीन टेस्ट फॉरमैट का क्रिकेटर इतनी जल्दी भारतीय क्रिकेट को ही नहीं बल्कि दुनिया को ही अलविदा कह कर चला जाएगा।

 

यह भी पढ़िये : बड़ी खबर – वेटरन एक्टर अन्नू कपूर की हालत हुई खराब, दिल्ली के अस्पताल में कराया गया भर्ती

कभी निकाला था विराट को कप्तानी से, अब सौरव गांगुली ने कोहली को लेकर कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी