नागपुर और दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच की पिच खेलने लायक नहीं थी? कंगारू टीम की हार पर Icc ने लिया बड़ा फैसला
नागपुर और दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच की पिच खेलने लायक नहीं थी? कंगारू टीम की हार पर ICC ने लिया बड़ा फैसला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबले नागपुर तथा दिल्ली में खेले गए थे। खास बात ये रही कि ये दोनों ही मैच मात्र तीन दिनों के अंदर-अंदर ही खत्म हो गए थे और इनमें भारतीय टीम (Team India) ने आसानी से जीत को अपने नाम कर लिया था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की ओर से भारत की इन पिचों पर कई आरोप लगाए जाने लगे, वहीं अब इसको लेकर आईसीसी ने बड़ा खुलासा किया है।

आईसीसी ने किया बड़ा खुलासा

नागपुर और दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच की पिच खेलने लायक नहीं थी? कंगारू टीम की हार पर Icc ने लिया बड़ा फैसला

दरअसल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 2023 सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के बहाने खत्म होने का नाम भी नहीं ले रहे थे। जिसके बाद आईसीसी ने भी दोनों पिचों की एक सामान्य जांच करवाई और उसके लिए आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को चुना गया। जिन्होंने अब पिचों को देखने के बाद हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं।

आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट ने इस संदर्भ में दोनों पिचों को एवरेज यानि की ओसत पिच करार दिया है। आपको बताते चलें कि द एज और सिडनी मार्निंग हेराल्ड से बातचीत के दौरान ही सीनियर क्रिकेट सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है। इस खबर के सामने आते ही एक बात तो तय हो गई है कि भारतीय टीम को मैच जीताने के लिए आईसीसी ने अपनी ओर से किसी भी प्रकार का कोई षड्यन्त्र नहीं रखा।

दोनों मैचों में मिली करारी हार

नागपुर और दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच की पिच खेलने लायक नहीं थी? कंगारू टीम की हार पर Icc ने लिया बड़ा फैसला

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) 2023 सीरीज के पहले दोनों मैचों में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मानों बौखला सी गई। उसके द्वारा भारत पर बॉल टेंपरिंग का भी आरोप लगाया गया। जिसमें वे बार-बार रविंद्र जडेजा का नाम शामिल कर रहे थे। बता दें कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इन दोनों मैचों में कुल 15 विकेट चटकाए हैं। उनकी जादुई गेंदों के आगे कंगारू बल्लेबाजों को घुटने टेकने पड़े। अब अगला मैच मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाना है।

 

इसे भी पढ़ें:-

ऑक्शन में दिखा आर अश्विन का जलवा, हार्दिक के इस प्लेयर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए मुंह मांगी कीमत देने को हुए तैयार

“हां मैं लेस्बियन हूं” सारा टेलर ने मजाक उड़ाने वालों के मुंह पर मारा तमाचा, अपने पार्टनर के साथ पोस्ट की रोमांटिक तस्वीर

"