इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पूरी दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग बन चुकी है. पिछले साल की व्यूअरशिप की बात करे तो आंकड़ा 380 मिलियन को भी पर कर चुकी थी. पिछले साल की तुलना में इस साल भी लीग दो नयी टीमों के साथ और भी लोकप्रिय साबित हुई है. टी20 लीग को वैसे तो हमेशा ही एक बल्लेबाजों का खेल कहा जाता है लेकिन आपको आईपीएल (IPL) में कई शानदार गेंदबाज भी देखने को मिले है. हर गेंदबाज़ का सपना होता है क्रिकेट इतिहास में सबसे बेहतरीन डेब्यू करना. अगर आप अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर विकेट हासिल कर ले तो सोने पर सुहागा ही है. तो चलिए आज नजर डालते है आईपीएल (IPL) इतिहास के उन गेंदबाजों पर जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही पहले ही गेंद पर विकेट हासिल कर लिया है.
IPL में पहली ही गेंद पर विकेट लेंने वाले गेंदबाज़
1. ईशांत शर्मा
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले ही मैच में इंडियन टीम के दिग्गज खिलाडी राहुल द्रविड़ का विकेट पहली ही गेंद पर लेने वाले गेंदबाज़ ईशांत शर्मा का. पहली इनिंग में 222 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद कोलकाता की टीम ने बैंगलोर को सिर्फ 82 रन पर ही ढ़ेर कर दिया. अजित अगरकर ने 3, अशोक डिंडा ने 2 और ईशांत शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम करके और टीम को जीत दिलवाई.
2. विल्किन मोटा
विल्किन मोटा एक भारतीय तेज़ गेंदबाज़ है जो आईपीएल (IPL) हिस्ट्री में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले दुसरे गेंदबाज़ है. साल 2008 में ही ईशांत शर्मा के बाद विल्किन मोटा ने पंजाब के लिए खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया था. रैना ने इस मैच में 13 बॉल पर 33 रन की पारी खेली थी. मोटा ने इस मैच में भले ही दो विकेट अपने नाम किये लेकिन चेन्नई के बनाए 241 रन के पहाड़ से स्कोर के सामने पंजाब 33 रन से ये मैच हार गयी थी.
3. शेन हारवूड
पूर्व ऑस्ट्रलियाई तेज़ गेंदबाज़ शेन ने भी आईपीएल (IPL) के दुसरे सीज़न यानि साल 2009 में अजहर बिलखिया का विकेट पहली ही गेंद पर अपने नाम करके लिस्ट में जगह बनाई थी. हारवूड ने इस मैच में 4 ओवर में 2 विकेट अपने नाम किये और दिल्ली को सिर्फ 141 रन पर ही रोक दिया. इसके बाद राजस्थान ने तीन विकेट से यह मैच अपने नाम किया.
4. अमित सिंह
27 वर्षीय अमित सिंह ने अपना डेब्यू साल 2009 में राजस्थान रॉयल की तरफ से मैच खेल कर किया था. इस मैच में उनकी इकॉनमी सिर्फ 2.25 की रही. इस मैच में अमित ने राजस्थान के लिए चार ओवर में तीन विकेट अपने नाम किये. सनी सोहेल उनका पहला आईपीएल (IPL) विकेट बने थे. राजस्थान ने शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर 211 रन का बड़ा स्कोर बनाया था और मैच को 78 रन के बड़े अंतर से जीत लिया था.
5. चार्ल लैंगवेल्ट
राईट आर्म मीडियम फ़ास्ट बॉलर चार्ल लैंगवेल्ट ने साउथ अफ्रीका के लिए काफी क्रिकेट खेला है. लगभग अपनी टीम के लिए 100 विकेट अपने नाम करने वाले चार्ल लैंगवेल्ट ने साल 2009 में अपना आईपीएल (IPL) डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रॉब क्यूनी का पहली ही गेंद पर चटका दिया. इस मैच में उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किये. इस मैच में कोलकाता की टीम को 4 विकेट से शानदार जीत हासिल हुई थी.
6. अली मुर्तजा
इस लिस्ट में अली मुर्तजा एक अकेले लेफ्ट आर्म स्पिनर है जिन्होंने सिर्फ 18 साल की उम्र में ही मुंबई के लिए साल 2010 में डेब्यू किया था. इसी मैच में उन्होंने नमन ओझा का विकेट अपने नाम करके इस लिस्ट में अपनी जगह बनायीं है. इस मैच में मुंबई इंडियन ने शानदार 212 का बड़ा स्कोर बने लेकिन राजस्थान की टीम 208 रन बनाकर सिर्फ 4 रन से नजदीकी मैच हार गयी.
7. टीपी सुधिंद्र
IPL 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेलने वाले टीपी सुधिंद्र इस लिस्ट में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले सातवें खिलाडी है. इस मैच में CSK के अहम् सलामी बल्लेबाज़ी फाफ डू प्लेसिस का विकेट टीपी सुधिंद्र ने अपने नाम किये था. टीपी सुधिंद्र ने इस मैच में 46 रन भी लुटाये थे जिस कारण चेन्नई की टीम ने मैच में जीत दर्ज की.
8. अल्जारी जोसेफ
वेस्ट इंडीज़ के इस फ़ास्ट बॉलर अल्जारी जोसेफ ने मुंबई इंडियन के लिए साल 2019 में आना डेब्यू मैच खेला था. राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गये हैदराबाद के खिलाफ अपने पहली ही ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने डेविड वार्नर को आउट किया. इस मैच में अल्जारी जोसेफ ने 6 विकेट अपने नाम किये है जो आईपीएल (IPL) इतिहास के बेस्ट बोलिंग परफॉरमेंस में से एक है.
9. मथीशा पथिराना
इस लिस्ट का सबसे नया नाम है श्री लंका के युबा गेंदबाज़ मथीशा पथिराना का. उन्होंने साल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना डेब्यू मैच खेला. मथीशा पथिराना का बोलिंग एक्शन काफी हद तक मलिंगा से मिलता जुलता है. उन्होंने अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. मथीशा पथिराना ने पहली ही गेंद पर शुभमन गिल को आउट करके इस मैच में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले नौवें गेंदबाज़ बन गये है.