ब्रेथवेट और चंद्रपॉल ने तोड़ा 32 साल पुराना रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ ‘ट्रिपल सेंचुरी’ ठोक रचा इतिहास
ब्रेथवेट और चंद्रपॉल ने तोड़ा 32 साल पुराना रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ ‘ट्रिपल सेंचुरी’ ठोक रचा इतिहास

WI vs ZIM: वेस्ट इंडीज (West Indies) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के बीच बुलावयो में इस समय पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) और तेजनारायण चंद्रपॉल (Tejnarayan Chanderpaul) ने कमाल ही कर दिया है। इन सलामी बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट जगत में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड एक जबरदस्त रिकॉर्ड भी अपने नाम कर डाला है।

सलामी बल्लेबाजों ने तोड़ा 32 साल पुराना रिकॉर्ड

ब्रेथवेट और चंद्रपॉल ने तोड़ा 32 साल पुराना रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ ‘ट्रिपल सेंचुरी’ ठोक रचा इतिहास
ब्रेथवेट और चंद्रपॉल ने तोड़ा 32 साल पुराना रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ ‘ट्रिपल सेंचुरी’ ठोक रचा इतिहास

ब्रेथवेट और तेजनारायण ने टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी सलामी साझेदार का रिकॉर्ड बनाते हुए ग्रीनिज और डेसमंड का 32 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा दिया है। वेस्टइंडीज की तरफ से अब तक गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स की ही जोड़ी के नाम यह शानदार रिकॉर्ड था। इन दिग्गज बल्लेबाजों ने अप्रैल 1990 में इंग्लैंड की खतरनाक गेंदबाजी के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में पहले विकेट के लिए कुल 298 रनों की पार्टनरशिप की थी। जिसके बाद वेस्टइंडीज ओपनर बल्लेबाज अब जाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ पाए हैं।

सलामी बल्लेबाजों ने पूरा किया शतक

ब्रेथवेट और चंद्रपॉल ने तोड़ा 32 साल पुराना रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ ‘ट्रिपल सेंचुरी’ ठोक रचा इतिहास
ब्रेथवेट और चंद्रपॉल ने तोड़ा 32 साल पुराना रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ ‘ट्रिपल सेंचुरी’ ठोक रचा इतिहास

जिम्बाब्वे के विरुद्ध ब्रेथवेट और तेजनारायण पारी की शुरुआत करने गए थे। जिसके बाद से ही दोनों क्रीज पर अंगद के जैसे पैर जमाए और पहली ही पारी में 114.1 ओवर बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए शानदार 336 रनों की पार्टनरशिप ठोक डाली। जिसमें वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट (Kraigg Brathwaite) ने टेस्ट करियर में अपना 12वां शतक भी बनाया। वहीं तेजनारायण चंद्रपॉल (Tejnarayan Chanderpaul) ने अपने करियर का पहला शतक भी पूरा कर लिया। इस पारी में वेस्टइंडीज पूर्व दिग्गज क्रिकेटर शिव नारायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनारायण चंद्रपॉल ने 161 रन नाबाद तथा ब्रेथवेट 182 रन बनाकर आउट हो गए।

इस साझेदारी ने रचा इतिहास

ब्रेथवेट और चंद्रपॉल ने तोड़ा 32 साल पुराना रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ ‘ट्रिपल सेंचुरी’ ठोक रचा इतिहास
ब्रेथवेट और चंद्रपॉल ने तोड़ा 32 साल पुराना रिकॉर्ड, जिम्बाब्वे के खिलाफ ‘ट्रिपल सेंचुरी’ ठोक रचा इतिहास

इसी सलामी साझेदारी ने विश्व क्रिकेट में भी नया इतिहास रच दिया है। अब इन दोनों की ये साझेदारी विश्व में 9वें स्थान पर पहुँच चुके हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी ग्रेम स्मिथ और नील मैकेंजी (415 रन) हैं। वहीं दूसरे स्थान पर भारत की सलामी जोड़ी वीनू मांकड़ और पंकज राय (413 रन) का नाम दर्ज हैं।

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत के ही वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ (410 रन) का नाम अंकित है। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के जी. टर्नर और टी जार्विस (387 रन) हैं। पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया एम. लॉरी और आर. सिम्पसन (382 रन) हैं। छठे नंबर पर एक बार फिर से अफ्रीकी बल्लेबाज ग्रेम स्मिथ और हर्षल गिब्स (368 रन) हैं। सातवें स्थान पर इंग्लैंड के एल. हुटन और सी. वाशबुक (359 रन) हैं तथा आठवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के ही ग्रेम स्मिथ और हर्षल गिब्स (338 रन) का नाम शामिल है।

 

ये भी पढ़िये : आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी, देखें कौन हैं ये तीनों

रोहित-विराट में पड़ी फूट से बंट गई थी टीम इंडिया, गंवाना पड़ था 2019 का वर्ल्ड कप, पूर्व कोच ने किया सनसनीखेज खुलास

"