आज 14 फरवरी है यानी की भारत समेत विश्व के अन्य देशों में लोग वैलेंटाइन डे (Valentines Day) मना रहे हैं। वहीं वैलेंटाइन डे मनाने में कई क्रिकेटर भी पीछे नहीं हैं। दरअसल युवराज सिंह, दीपक चाहर और डेविड वार्नर समेत कई मशहूर और फेमस क्रिकेटर भी आज के दिन वैलेंटाइन डे मना रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो और वीडियो भी शेयर किया है। इसके अलावा टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वाइफ संजना गणेशन इस खास दिन को मनाया।
बुमराह-युवराज ने मनाया वैलेंटाइन डे
https://www.instagram.com/p/CooVGPCo2E5/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5dd80a66-a735-4b90-9648-80ed24c00060
साल 2023 के वैलेंटाइन डे (Valentines Day) के मौके पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपनी-अपनी जीवन संगिनी यान पत्नी के साथ एक प्यारी सी तस्वीर को शेयर कर इस प्यार के दिन को ओर भी खास बनाया। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत की वाइफ संजना गणेशन ने भी पति के साथ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।
इस फोटो में दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। लोग भी दोनों की इस जोड़ी को बहुत प्यार दे रहे हैं। बुमराह की पत्नी ने कैप्शन में लिखा कि “पूरे दिन, हर दिन इस लड़के के लिए दिल-आँखें इमोजी” उनकी इस फोटो पर एक यूजर ने कमेन्ट करते हुए लिखा कि बहुत ही मनमोहक तस्वीर है ये। एक ओर यूजर ने इस पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि जब से बुमराह आपसे मिला है, वो चोटिल ही रहता है! आखिर राज क्या है?
यूवी ने लिखा, ‘ऑरी की मम्मी’
https://www.instagram.com/p/CooWYGFBm-q/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0f119f30-6674-4705-979a-b365abf0429f
बुमराह के अलावा भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “वैलेंटाइन डे मुबारक! ऑरी की मम्मी।” फैंस अब इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि पूरी दुनिया में सबसे पसंदीदा जोड़ी है। वहीं इस फोटो को भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने भी लाइक किया है। साथ ही अब तक इसे लगभग 2 लाख के करीब लोगों द्वारा पसंद किया जा चुका है।
गौरतलब है कि भारतीय टीम के क्रिकेटरों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तथा विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने अपनी-अपनी पत्नी के साथ वैलेंटाइन डे मनाया है। दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर इस खास दिन को सेलीब्रेट किया था।