Chetan Sharma ने इन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर लगाया आरोप, बोले टीम में चुनने के लिए रोज मेरे घर आते थे∼
बीसीसीआई(BCCI) के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा(Chetan Sharma) के जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में किए खुलासे ने बवाल मचा रखा है। जी हां,पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीसीसीआई(BCCI) के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा(Chetan Sharma) द्वारा ऑन कैमरा कही गई कुछ बातों ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला दिया। है। चेतन शर्मा(Chetan Sharma) ने खिलाड़ियों के इंजेक्शन लेने के साथ-साथ टीम में रहने के लिए उनकी चाटुकारिता करने जैसा बड़ा बयान दिया है।
जी न्यूज द्वारा स्टिंग ऑपरेशन

बीती रात समाचार चैनल जी न्यूज ने एक स्टिंग ऑपरेशन चलाया। इस ऑपरेशन के तहत जी न्यूज ने बीसीसीआई(BCCI) के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा(Chetan Sharma) से कुछ ऐसी बातें उगलवाई जिसने भारतीय क्रिकेट की काली सच्चाई से पूरी दुनिया को रूबरू कराया।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

जी न्यूज द्वारा किए गए इस स्टिंग ऑपरेशन की वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली हुई है। हर कोई इसपर खुलकर बात कर रहा है और भारतीय क्रिकेट से जुड़े इन खुलासों की घोर निंदा कर रहे हैं। साथ ही बीसीसीआई(BCCI) के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा(Chetan Sharma) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) की पोल खोल के रख दी है।
हार्दिक, उमेश और हूडा ने लगवाई सिफारिश
चेतन शर्मा(Chetan Sharma) इस वीडियो में कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कुछ भारतीय क्रिकेटर उनके घर अक्सर आना जाना करते हैं। उन खिलाड़ियों की फेहरिस्त में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या,तेज गेंदबाज उमेश यादव, और दीपक हूडा शामिल हैं। चेतन शर्मा की मानें तो ये खिलाड़ी उनके घर टीम में अपने चयन की सिफारिश करने जाते थे।
यहां देखें वीडियो:
Chetan Sharma:- Virat Kohli considered himself bigger than the game. #GameOverpic.twitter.com/82jgsRtAiT
— ᴜɴsᴛᴏᴘᴘᴀʙʟᴇ☄️ (@emotionhitman45) February 14, 2023