बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक की वापसी से मची हलचल, कभी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था अपना पहला टेस्ट मैच

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Dinesh Karthik की वापसी से मची हलचल, कभी ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ खेला था अपना पहला टेस्ट 

Dinesh Karthik: न्यूजीलैंड को एकदिवसीय एवं टी20 सीरीज में धूल चटाने के बाद टीम इंडिया अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियन टीम से भिड़ती दिखेगी। 4 मैचों की यह महत्वपूर्ण टेस्ट श्रृंखला 9 फरवरी से आयोजित की जाएगी। जिसका पहला मैच नागपुर में खेला जाने वाला है। इस सीरीज से पहले ही अचानक दिनेश कार्तिक का नाम चर्चा का विषय बना हुआ है।

कार्तिक के ट्वीट ने मचाई हलचल

बता दें कि 2004 में 3 दिसंबर के दिन दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इसी टीम के विरुद्ध टेस्ट डेब्यू किया था। अब एक बार फिर से उनके नाम ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। उन्होंने ट्विट करते हुए सभी को इस बात की सूचना दी, लेकिन हम आपको बता दें कि इस टेस्ट सीरीज में दिनेश कार्तिक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल नहीं होंगे।

गुरुवार को दिनेश कार्तिक ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा था कि,” अपना टेस्ट डेब्यू मैंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में ही किया था। वेल, यह फिर से होने जा रहा”। इस ट्विट के बाद सभी लोग सोच विचार में पड़ गए थे की क्या दिनेश कार्तिक वापस टेस्ट खेलेंगे? लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। इस बार वो टेस्ट क्रिकेट मैच में कमेंट्री करने उतरेंगे और इसके साथ कमेंट्री में उनका डेब्यू होने जा रहा हैं। वैसे भारत में उन्होंने कभी भी कमेंट्री नहीं की हैं।

वानखेड़े का विशेष मैच

आज से लगभग 18 साल पहले दिनेश कार्तिक ने अपना पहला टेस्ट मैच इसी टीम के विरुद्ध वानखेड़े के स्टेडियम में खेला था। जबकि कार्तिक ने अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच 2018 में खेला था। यह मैच लॉर्ड्स में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला गया था। कमेंट्री तो कार्तिक पहले भी करते देखे गए हैं, लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वह पहली बार कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। इसलिए एक प्रकार से यह उनका डेब्यू ही है। दूसरी तरफ इस आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं और देखना दिलचस्प होगा कि इस ब्लॉकबस्टर सीरीज में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।