लगातार फ्लॉप हो रहे केएल राहुल पर भड़के हरभजन सिंह, रोहित शर्मा से नसीहत लेने की दी सलाह

लगातार फ्लॉप हो रहे केएल राहुल पर भड़के Harbhajan Singh , रोहित शर्मा से नसीहत लेने की दी सलाह ∼

Kapil Dev: इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मैच खेला जा रहा है। हालाँकि, मैच में भारत इस समय मजबूत स्तिथि में दिखाई दे रही है, लेकिन भारत के लिए अभी भी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चिंता का विषय बने हुए हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल को लेकर अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी टिप्पणी की हैं। कमाल के स्पिन बॉलर रहे हरभजन सिंह ने उनको इस दौरान एक खास सलाह भी दे डाली है।

हरभजन सिंह राहुल को दी सलाह

लगातार फ्लॉप हो रहे केएल राहुल पर भड़के हरभजन सिंह, रोहित शर्मा से नसीहत लेने की दी सलाह

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर केएल राहुल (KL Rahul)  को लेकर बोलते हुए कहा,

“केएल राहुल निराश होंगे क्योंकि, वह ज्यादा समय ले रहे थे। मेरा मानना यह ​​​​है कि अगर वह आक्रामक रुख रख कर खेल सकते थे तो वह और ज्यादा रन भी बना सकते थे। मुझे उम्मीद है कि अगली पारी में यदि उन्हें बल्लेबाजी करने का अवसर मिलता है, तो वह जरूर अपने आत्मविश्वास के साथ कुछ रन बनाएंगे।”

हरभजन का यह भी मानना​​ है कि यदि भारत पहली पारी में तकरीबन 350 का स्कोर करता है, तो आस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में वापसी नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा,

“यदि भारत 350 के आस-पास का स्कोर करता है, तो फिर मुझे नहीं लगता है कि कंगारू टीम दूसरी पारी में 200 से भी ज्यादा का स्कोर कर पाएगा। आप इस पिच पर जितना अधिक गेंदबाजी करेंगे, उतनी ही यह ज्यादा स्पिन होगी। विकेट स्पिन करता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के तीन स्पिनरों के सामने पूरी तरह से आत्मसमर्पण कर देगा।”

कपिल देव ने भी दी प्रतिक्रिया

लगातार फ्लॉप हो रहे केएल राहुल पर भड़के हरभजन सिंह, रोहित शर्मा से नसीहत लेने की दी सलाह

केएल राहुल (KL Rahul) से जिस तरह टीम इंडिया चिपकी हुई है उसके साथ ये बल्लेबाज कभी न्याय नहीं कर पाया है। राहुल को टीम में रखने का मानों कोई अघोषित नियम सा बना हुआ है। राहुल को लेकर ऐसा मानना था, भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का, उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नियम है तो उसको अब बदल दीजिए।

कपिल देव ने यह भी कहा कि यदि केएल परफॉर्म नहीं कर पा रहे तो उनको टीम से ड्रॉप करना भी रोहित शर्मा एंड उनकी कंपनी को सीखना पड़ेगा। हालाँकि, केएल राहुल पर खास मेहरबानी का दौर कोहली की कप्तानी से ही चला रहा है और इस बार जब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में राहुल फिर से बल्लेबाजी में फ्लॉप हुआ तो भी बातें पिच की मुश्किलों को लेकर ही ज्यादा कहीं जाने वाली हैं ना की राहुल की खुद की कमजोरी की ओर।

 

 

 

ये भी पढ़े : VIDEO: सिराज और शमी की गेंदबाजी की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो

“कर दिया सत्यानाश”, अक्षर पटेल की मेहनत को विराट कोहली ने किया बर्बाद, तो कैच छोड़ने पर भड़के फैंस ने किया जमकर ट्रोल