पूर्व क्रिकेटर ने केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर लगाई क्लास, कहा ‘ऐसे खिलाड़ी को’

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने खेल के लंबे फॉर्मेट में सफलता की कमी के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की कड़ी आलोचना की है। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि शुभमन गिल और सरफराज खान को लेकर राहुल के समर्थन में टीम प्रबंधन बहुत कठोर बर्ताव कर रहा है। बता दें कि भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पहले मैच में और दूसरे मैच कि पहली पारी में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। जिसके कारण से भारतीय क्रिकेट प्रेमी भी उनसे बेहद नाराज थे, लेकिन अब इस लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हो चुके हैं।

राहुल के प्रदर्शन पर भड़के वेंकटेश प्रसाद

पूर्व क्रिकेटर ने केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर लगाई क्लास, कहा ‘ऐसे खिलाड़ी को’

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, “केएल राहुल के रनों का सूखा जारी है। इसका बहुत ज्यादा लेना-देना मैंनेजमेंट की जिद से है, जो ऐसे खिलाड़ी को खेलने का मौका दिए जा रहा है, जो टीम का हिस्सा ही नहीं दिखा है। भारतीय क्रिकेट के कम से कम पिछले 20 वर्षों में शीर्ष क्रम के किसी भी बल्लेबाज ने इतने कम औसत के साथ इतने टेस्ट नहीं खेले हैं।”

इस दौरान उन्होंने कहा, “मैंनेजमेंट का समावेश जानबूझकर प्रतिभाशाली लोगों से इनकार कर रहा है, जो खिलाड़ी फॉर्म में हैं, उन को 11 में होने का मौका नहीं दिया जा रहा है। शिखर का टेस्ट औसत 40+ था, मयंक का 41+ था जिसमें 2 दोहरे शतक थे, शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं, सरफराज का कभी न खत्म होने वाला इंतजार। कई घरेलू प्रदर्शनों को लगातार नजरअंदाज किया जाता है।”

46 टेस्ट में 34 का औसत

पूर्व क्रिकेटर ने केएल राहुल के खराब प्रदर्शन पर लगाई क्लास, कहा ‘ऐसे खिलाड़ी को’

वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर ओर ट्वीट में लिखा, “केएल राहुल की प्रतिभा और क्षमता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, लेकिन दुख की बात है कि उनका प्रदर्शन काफी नीचे रहा है। 46 टेस्ट के बाद 34 का औसत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 साल से ज्यादा का औसत सामान्य है। बहुत से ऐसे लोगों के बारे में नहीं सोच सकते जिन्हें इतने मौके दिए गए हैं।”

गौरतलब है कि केएल राहुल ने 2022 से टेस्ट मैचों में 50, 8, 12, 10, 22, 23, 10, 2, 20 और 17 का स्कोर बनाया है और उन पर रन बनाने का दबाव बढ़ रहा है। उसके पास खुद को साबित करने के लिए एक और पारी है, वरना उनको इससे भी बुरे हालातों का सामना करना पड़ेगा। वैसे भी विस्फोटक बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें:-

शतक से चूकने के बाद अक्षर पटेल ने दिया चौंकाने वाला बयान,अच्छा खेलकर भी टीम में अपनी भूमिका को लेकर नहीं हैं आश्वस्त

VIDEO: श्रेयस अय्यर ने बाज सी नजर रख लपका हैरतअंगेज कैच, आधे सेकंड में कर दिया ख्वाजा का काम-तमाम