लखनऊ की पिच देखकर Gautam Gambhir का बड़ा बयान, बोले हमारी टीम का ये खिलाड़ी पिच देखकर आईपीएल से भाग जाएगा
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बीते रविवार के दिन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच के ऊपर कॉमेंट्री के दौरान सवाल खड़े किए। सिर्फ गौतम गंभीर ही नहीं बल्कि मैच खत्म होने के बाद टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी इस पिच को लेकर काफी कुछ संदेह व्यक्त किया। लखनऊ में खेले गए इस मैच में दोनों टीमों को 100 रन बनाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पिच देखकर IPL से भाग जाएगा ये खिलाड़ी

इस मैच का पूरा नजारा देखने के बाद कॉमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि इस बीच को देखकर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) आईपीएल में खेलने के लिए आएंगे ही नहीं। गौतम गंभीर की इस बात पर तुरंत मोहम्मद कैफ ने कहा कि नहीं नहीं वह ऐसा नहीं करेंगे। वह आईपीएल खेलने जरूर भारत आएंगे।
बता दे कि गौतम गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट (Lucknow Super Giants) के मेंटर के तौर पर अपॉइंटेड है। इसी टीम के अंदर ओपनर के तौर पर क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका बल्लेबाज भी शामिल है। गौतम गंभीर ने बताया कि वह पहले से ही अमित मिश्रा को साइन कर चुके हैं। अमित मिश्रा इस पिच का बखूबी इस्तेमाल करेंगे और टीम का फायदा कराएंगे।
हार्दिक पंड्या ने भी पिच पर उठाए थे सवाल
हार्दिक पंड्या ने कहा था कि सच कहूं तो मुझे इस पीच को देखकर काफी झटका लगा था। क्यूरेटर्स को पहले से ही पता होना चाहिए कि t20 मैच से पहले विकेट अच्छे से तैयार कर लेनी चाहिए। दो मैच और दोनों में ऐसी अलग-अलग बीच जिसे समझ पाना समय पर मुश्किल साबित हुआ। निश्चित तौर पर लखनऊ के मैदान की पिच के बारे में ऐसे दिग्गज खिलाड़ियों के बयान सुनकर इसका संज्ञान जरूर लिया जाएगा। आईपीएल से पहले इस पिच का सही तरीके से मुआयना करते हुए जरूरी बदलाव इसमें किए जाएंगे। लेकिन देखना यह होगा कि अब इस विषय के ऊपर कितने जल्द कार्रवाई होती है या नहीं।