Video: हाथ में लगी चोट, बल्ला नहीं उठाया जा रहा था, लेकिन Hanuma Vihari ने लेफ्टी बल्लेबाज बनकर बचाई टीम की जान, देखें वीडियो
Hanuma Vihari: इस समय आंध्र प्रदेश की घरेलू टीम और मध्य प्रदेश की घरेलू टीम के बीच में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का मुकाबला चल रहा है। यह मुकाबला इंदौर के अहिल्याबाई होलकर स्टेडियम में चल रहा है। इस स्टेडियम में दूसरे दिन के खेल में आंध्र प्रदेश की टीम के कप्तान हनुमा विहारी के द्वारा बहुत ही शानदार और आश्चर्यजनक कारनामा कर दिखाया गया हैं। आज हम आपको इसी के बारें में बताएंगे।
चोटिल कलाई से खेले हनुमा विहारी
बता दें कि इस मैच में पहले ही दिन हनुमा विहारी की कलाई में चोट लग गई थी जिसके कारण अगले दिन वह खेलेंगे या नहीं इस पर संदेह बना हुआ था। बाद में पता चला कि उनकी कलाई में फ्रैक्चर हो गया है। इसलिए वह अगले दिन के खेल में शामिल नहीं हो सकेंगे। लेकिन जब मैच का 118 ओवर चल रहा था तो हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को मैदान पर देखकर सभी लोग हैरान हो गए।
Hanuma Vihari one handed batting due to fracture his wrist.#HanumaVihari #INDvsAUSpic.twitter.com/t9hVDTRMmY
— Drink Cricket 🏏 (@Abdullah__Neaz) February 1, 2023
हनुमा विहारी वैसे तो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। लेकिन कलाई में चोट लगी होने के कारण वह इस समय बाएं हाथ से खेलते हुए दिखाई दिए। हैरानी की बात तो यह है कि मध्यप्रदेश के तेज और धुआंधार गेंदबाजों के सामने उन्होंने चोटिल कलाई लेकर 57 गेंदों में कुल 27 रन बनाकर अपनी टीम के लिए शानदार योगदान दिया। आवेश खान जैसे तेज गेंदबाज के सामने उन्होंने ये शानदार खेल दिखाया जिससे उनकी काफी तारीफ हो रहीं हैं।
सिडनी टेस्ट में भी चोट के साथ की थी बल्लेबाजी
हनुमा विहारी ने सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट लगने के बावजूद बल्लेबाजी की थी और मैच ड्रॉ कराते हुए भारत को बचाया था। अब रणजी ट्रॉफी के इस मैच में भले ही आंध्र प्रदेश की जीत या हार होती हैं लेकिन हनुमा विहारी के रूप में यह मैच काफी एतिहासिक साबित हो जाएगा यह निश्चित है। ऐसे खिलाड़ी और उसमें भी कप्तान बहुत ही बड़े अपवाद होते हैं जो किसी टीम को मिलते हैं। हनुमा विहारी के रूप में सचमुच आंध्र प्रदेश की घरेलू क्रिकेट को एक समर्पित खिलाड़ी मिला है।